क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जर्मनी में ऑफिसर को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे आतंकी को पुलिस ने किया ढेर

Google Oneindia News

बर्लिन। जर्मनी की पुलिस ने चाकू से पुलिस ऑफिसर्स को निशाना बनाने की कोशिश में लगे एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इस आतंकी को रविवार शाम उस समय मारा गया जब यह अल्‍लाह-हू-अकबर चिल्लाते हुए ऑफिसर्स की तरफ अचानक बढ़ा। बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी टर्की का रहने वाला था और घटना जर्मनी के याहर ग्‍लेसेनकिरशेन सिटी की है। फ्रांस में भी पिछले दिनों ऐसे ही दो हमलों के प्रयास हुए थे। उन घटनाओं के कुछ ही दिनों बाद यूरोप के बड़े शहर जर्मनी में इस तरह की घटना की कोशिश की गई है।

germany.jpg

अल्‍लाह-हू-अकबर चिल्‍लाते हुए हमले की कोशिश

जर्मनी के अखबार बिल्‍ड की ओर से बताया गया है कि जो हमलावर मारा गया है, उसका पहले भी हिंसक अपराधों का रिकॉर्ड रहा है। पुलिस प्रवक्‍ता की ओर से बताया गया है कि पेट्रोल कार में दो पुलिस ऑफिसर्स मौजूद थे और यह गाड़ी पुलिस स्‍टेशन के बाहर ही थी। अचानक एक व्‍यक्ति दौड़ता हुआ और उसने किसी चीज से कार को टक्‍कर मारी। अधिकारियों ने उसे रुकने को कहा। इसी समय हमलावर ने चाकू निकालकर एक पुलिस ऑफिसर पर हमला कर दिया। पुलिस के आदेशों को भी हमलावर ने नहीं सुना और लगातार अल्‍लाह-हू-अकबर चिल्‍लाता रहा।

फ्रांस में कई बार हुई ऐसे हमलों की कोशिश

इससे पहले फ्रांस ने भी इसी तरह के हमले को मेट्ज सिटी में फेल किया था। एक हमला बोर्नी जिले में भी फेल किया गया है। बोर्नी में 28 साल के व्‍यक्ति ने पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की थी। जर्मनी की पुलिस ने हमलावर को नियंत्रित करने के हवा में फायरिंग करनी पड़ गई थी। फ्रांस में जो युवक गिरफ्तार हुआ था वह अल-कायदा और आईएसआईएस की विचारधारा से काफी प्रभावित था। तीन जनवरी को पेरिस में भी इसी तरह का हमला हुआ था। यहां पर एक आतंकी ने चाकू से किए हमले में एक व्‍यक्ति की जान ले ली थी। उस हमले में दो लोग घायल हो गए थे और बाद में पुलिस ने हमलावर को भी ढेर कर दिया था।

Comments
English summary
German police shoot dead 'terrorist' knifeman, 37, 'who ran towards officers shouting Allahu akbar'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X