क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लादेन के बॉडीगार्ड पर हर माह करीब एक लाख रुपए खर्च कर रही है जर्मनी की सरकार

अल कायदा का पूर्व आतंकी और अमेरिका का 9 /11 जैसे आतंकी हमलों से दहलाने वाले आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत को सात वर्ष पूरे होने वाले हैं। इतने वर्षों के बाद भी उससे जुड़ी खबरों का आना सिलसिला जारी है। अब जर्मन मीडिया की ओर से एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अल कायदा का पूर्व आतंकी और अमेरिका का 9 /11 जैसे आतंकी हमलों से दहलाने वाले आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत को सात वर्ष पूरे होने वाले हैं। इतने वर्षों के बाद भी उससे जुड़ी खबरों का आना सिलसिला जारी है। अब जर्मन मीडिया की ओर से एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। जर्मन मीडिया की मानें तो जर्मन सरकार लादेन के बॉडीगार्ड रहे एक व्‍यक्ति पर हर वर्ष कई डॉलर खर्च कर रही है। निश्चित तौर पर यह खबर जर्मनी के लोगों और वहां की सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है। इस व्‍यक्ति का नाम सामी ए है और यह ट्यूनीशिया का रहने वाला है।

osama-bin-laden-bodyguard-germany.jpg

स्‍टूडेंट वीजा पर गया था जर्मनी

सामी ने लादेन के लिए अफगानिस्‍तान में साल 2000 में काम किया था। 42 वर्ष का सामी साल 1997 से जर्मनी में रह रहा है और तब से ही उसे हर वर्ष कल्‍याणकारी योजनाओं के तहत हर माह करीब 1,429 डॉलर मिलते हैं। जर्मनी की मीडिया ने उसका पूरा नाम देश में प्राइवेसी नियमों की वजह से जारी नहीं किया है। सामी स्‍टूडेंट वीजा पर दो दशक पहले जर्मनी गया था। कहा जाता है साल 2000 में उसने लादेन के कैंप्‍स में आतंकी प्रशिक्षण लिया था। साल 2005 में जर्मनी के डूससेलडोर्फ में एक ट्रायल के दौरान सामने आया था कि वह लादेन का बॉडीगार्ड है। ट्रायल के दौरान एक गवाह ने जज को बताया था कि सामी, लादेन के लिए काम करता था। सामी ने लादेन के साथ अपना किसी तरह का ताल्‍लुक होने से साफ इनकार कर दिया था। सामी की ओर से उसे साल 2006 में जर्मनी में शरण देने का अनुरोध किया गया लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया था। इसके बाद मनस्‍टर की एक कोर्ट ने उसे पब्लिक सिक्‍योरिटी के लिए एक बड़ा खतरा माना।

आज भी चरमपंथियों के संपर्क में है सामी

जर्मन मीडिया की मानें तो आज भी उसके कई इस्‍लामिक चरमपंथियों के साथ संपर्क है। सामी इस समय अपनी पत्‍नी और चार बच्‍चों के साथ बोकहम सिटी में रह रहा है जो वेस्‍टर्न जर्मनी में है। उसे रोजाना एक लोकल पुलिस स्‍टेशन में रिपोर्ट करना होता है। उसकी शरण देने के अनुरोध को ठुकराने के बाद उसे ट्यूनीशिया प्रत्‍यर्पित नहीं किया गया था। ऐसा डर था कि उसे वहां पर टॉर्चर किया जा सकता है। ट्यूनीशिया और कुछ अरब देशों को प्रत्‍यर्पित किए गए अपराधियों के खतरनाक देश माना जाता है। 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में स्थित वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टॉवर्स पर जिन दो प्‍लेन ने हमला किया था माना जाता है कि उसे हाईजैक करने वाले आतंकियों में से तीन जर्मनी के थे। ये आतंकी अल-कायदा की हैमबर्ग में मौजूद सेल के सदस्‍य थे।

Comments
English summary
According to a report by German media government has been paying about $1,400 a month to a man who once allegedly guarded Osama bin Laden.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X