क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

George HW Bush: पूर्व राष्‍ट्रपति के कॉफिन के सामने ही बैठा है उनका सर्विस डॉग सुले, आपको भी इमोशनल कर देगी यह तस्‍वीर

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के 41वें राष्‍ट्रपति जॉर्ज एचडब्‍लूय बुश का एक दिसंबर को निधन हो गया। उनके शव को रविवार को एयरफोर्स वन से वॉशिंगटन लाया जाएगा। बुश के साथ उनका सर्विस डॉग सुले भी वॉशिंगटन आएगा और प्‍लेन में उनके कास्‍केट के साथ रहेगा। सुले की फोटोग्राफ बुश के प्रवक्‍ता जिम मैक्‍ग्राथ की ओर से ट्वीट की गई है। फोटो के कैप्‍शन में लिखा है, 'मिशन कम्‍पलीट।' जॉर्ज एचडब्‍लूय बुश, पार्किंसन की बीमारी से पीड़‍ित थे और कई दिनों से अस्‍पताल में भर्ती थे। वह अमेरिका के 43वें राष्‍ट्रपति जॉर्ज बुश के पिता भी थे। यह भी पढ़ें-फाइटर जेट उड़ाते समय एंटी एयरक्राफ्ट गन से बुश पर हुआ हमला!

25 जून को बना बुश फैमिली का हिस्‍सा

बुश का सर्विस डॉग सुले इस समय दो वर्ष का है और जो फोटोग्राफ ट्वीट की गई है उसमें वह काफी दुखी नजर आ रहा है। सुले हर पल बुश सीनियर के साथ रहता था और नवंबर में हुए चुनावों में भी वह बुश के साथ नजर आया था। 25 जुन को सुले बुश फैमिली का हिस्‍सा बना था। बुश सीनियर के बेटे जॉर्ज बुश ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से उसकी फोटो ट्वीट की थी। फोटो में बुश सीनियर एक और पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ थे। बुश ने लिखा था, 'हमारे परिवार का नया सदस्‍य और इसका स्‍वागत करते हुए काफी खुशी हो रही है, सुले एक खूबसूरत और प्रशिक्षित लैब्राडोर।'

पत्‍नी बारबरा के जाने के बाद से साथ था सुले

पत्‍नी बारबरा के जाने के बाद से साथ था सुले

सुले एक प्रशिक्षित लैब्राडोर है और वह तब से बुश के साथ था जब अप्रैल में उनकी पत्‍नी बारबरा बुश का निधन हो गया था। सुले का नाम एक एयरलाइन पायलट चेल्‍सी बी सुले सुलेन्‍सबेरगर थर्ड के नाम पर रखा गया था। पायलट सुले ने एक पैसेंजर जेट को हडसन नदी पर लैंड कराया था। यह घटना साल 2009 की थी और जेट पूरी तरह से डैमेज हो चुका था। पायलट सुले उस समय 155 पैसेंजर्स वाला जेट उड़ा रहे थे और इस घटना ने उन्‍हें काफी मशहूर कर दिया था।

अब घायल सैनिकों की करेगा मदद

अब घायल सैनिकों की करेगा मदद

सुले अब सर्विस में वापस जाएगा और एसे वाल्‍टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में रखा जाएगा। सुले यहां पर दूसरे वेटरन की मदद करेगा और घायल सैनिकों को थैरेपी प्रदान करेगा। बुश ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारी फ‍ैमिली सुले को बहुत मिस करेगी वाली है लेकिन हम खुश हैं कि सुले अपने घर में भी वही खुशियां लेकर आएगा जो उसने पूर्व राष्‍ट्रपति को दी थी।' सुले दो पेज पर दी हुई कमांड्स की लिस्‍ट को पूरा कर सकता है और यहां तक कि वह किसी भी फोन कॉल को भी आन्‍सर कर सकता है।

Comments
English summary
George HW Bush: his service dog Sully sitting in front of his casket see this emotional photograph.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X