क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

George HW Bush: जानिए 41वें राष्‍ट्रपति के निधन पर क्‍या कहा बाकी राष्‍ट्रपतियों ने

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के 41वें राष्‍ट्रपति जॉर्ज एच डब्‍लूय बुश का पा‍र्किंसन की बीमारी के चलते एक दिसंबर को निधन हो गया। बुश 94 वर्ष के थे और वह अमेरिका के 43वें राष्‍ट्रपति जॉर्ज बुश के पिता थे। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बनने से पहले वह चीन में अमेरिकी राजदूत के तौर पर तैनात रहे और आठ वर्ष तक अमेरिका के उप-राष्‍ट्रपति रहे। साल 1989 से 1993 तक उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति का पद संभाला। उनके निधन के साथ ही अमेरिकी राजनीति के एक बड़े दौर का अभी अंत हो गया है। इस अप्रैल में उनकी पत्‍नी बारबरा की भी मृत्‍यु हो गई थी। उनके प्रवक्‍ता जिम मैक्‍ग्राथ ने इस खबर की पुष्टि की है। उनके निधन पर पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन से लेकर बराक ओबामा और डोनाल्‍ड ट्रंप तक ने शोक जताया है। यह भी पढ़ें-फाइटर जेट उड़ाते समय एंट्री एयरक्राफ्ट गन से बुश पर हुआ था हमला

सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्‍ट्रपति

सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्‍ट्रपति

इसी वर्ष अप्रैल में उनकी पत्‍नी बारबरा बुश का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके बच्‍चों में बेटे पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज बुश के अलावा फ्लोरिडा के पूर्व गर्वनर जेब बुश हैं। जेब बुश साल 2016 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति के लिए हुए चुनावों की रेस में थे लेकिन दूसरे दौर में बाहर हो गए थे। पत्‍नी बारबरा के निधन के एक दिन बाद जॉर्ज बुश को ब्‍लड इनफेक्‍शन के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अप्रैल 2017 और फिर जनवरी 2018 में बुश को न्‍यूमोनिया की वजह से अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'वह एक चरित्रवान व्‍यक्ति थे और एक ऐसे सर्वश्रेष्‍ठ पिता थे जिसकी कल्‍पना कोई बेटा या बेटी कभी करते हैं।'

डोनाल्‍ड ट्रंप और मेलानिया ने जारी किया बयान

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप की तरफ से बुश सीनियर के निधन पर शोक जताया गया है। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा है, 'जॉर्ज डब्‍लूय बुश ने एक सफल और खूबसूरत जिंदगी जी। जब कभी भी मैं उनके साथ होता तो वह हमेशा जिंदगी के लिए खुश नजर आते और अपने परिवार पर उन्‍हें काफी गर्व था।' यह भी पढ़ें-बुश के वो निर्णायक फैसले जिसने दुनिया पर असर डाला

बिल क्लिंटन ने जताया शोक

जॉर्ज बुश के बाद सत्‍ता डेमोक्रेटिक पार्टी के बिल क्लिंटन के हाथों में गई थी। बुश की हार पर किसी को यकीन नहीं हुआ था। साल 1992 में वह राष्‍ट्रपति चुनाव हार गए और क्लिंटन व्‍हाइट हाउस पहुंचे। बुश ने उस समय क्लिंटन को चिट्ठी लिखी थी और इसमें उन्‍होंने क्लिंटन का व्‍हाइट हाउस में स्‍वागत किया था। उन्‍होंने लिखा था कि उन्‍हें आज भी वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा, चार वर्ष पहले हुआ था। दोनों प्रतिद्वंदी रहे लेकिन सम्‍मान कभी कम नहीं हुआ। बिल क्लिंटन ने ट्वीट किया और लिखा वह हर उस एक मिनट के आभारी हैं जो उन्होंने बुश के साथ बिताया था। इसके साथ ही बुश की दोस्‍ती को उन्‍होंने अपनी जिंदगी का सबसे अहम पल भी करार दिया।

क्‍या कहा ओबामा ने

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने लिखा है कि आज अमेरिका ने अपना एक सच्‍चा देशभक्‍त खो दिया है। ओबामा ने ट्विटर पर लिखा कि वह और मिशेल, बुश के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हैं और उनकी संवेदनाएं बुश फैमिली के साथ हैं।

Comments
English summary
From Donald Trump to Barack Obama here how present and former US presidents have reacted on 41st President George HW Bush's death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X