क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

George Floyd death:टीवी-रेडियो और म्यूजिक इंडस्ट्री ने अलग अंदाज में जताया विरोध

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अमेरिका में पुलिस हिरासत में मारे गए ब्लैक अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के समर्थन में मंगलवार को टीवी चैनल, रेडियो और म्यूजिक इंडस्ट्री अपना नियमित कार्यक्रम बदलकर इसे 'ब्लैकआउट ट्यूजडे' के रूप में मना रहे हैं। बीबीसी रेडियो पर ब्लैक कम्युनिटी के समर्थन में कई सारी बहस आयोजित की गई है, उनकी पहचान और उन्हें गौरवांवित करने वाले गाने बजाए जा रहे हैं। कई म्यूजिक स्टार इस दिन म्यूजिक बंद करके अमेरिका में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को अपना समर्थन दे रहे हैं। एमटीवी ने फैसला किया है कि वह 8 मिनट तक अपना चैनल शांत कर देगा। ऐसी ही गतिविधियां वीएच1 और कॉमेटडी सेंट्रल चैनलों पर दिखाई देंगी, जहां कुछ घंटों के लिए संगीत को बंद रखा जाएगा।

George Floyd death-TV-radio and music industry is observing protest day on Tuesday

बता दें कि कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे अमेरिका के मिनिपोलिस शहर में पुलिस हिरासत में 46 वर्षीय अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से वहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनकारियों ने एक वक्त वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास को भी घर लिया था। ये विरोध प्रदर्शन 25 मई से चल रहे हैं। 'ब्लैकआउट ट्यूजडे' के बारे में बीबीसी रेडियो 1 ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'यह आपकी भी समस्या है। यह मेरी है। यह आपकी है। यह सबकी है।' इसमें नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही गई है।

Recommended Video

George Floyd Protest: कौन था ये अश्वेत नागरिक, जिसकी Death से जल उठा America ? | वनइंडिया हिंदी

आईटीवी का स्क्रीन कुछ देर के लिए एकदम काला कर दिया गया। स्क्रीन में सिर्फ यह लिखा था, 'ब्लैक लाइव्स मैटर'। इसी तरह जेन लो ने 'द शो मस्ट बी पाउज्ड' टैग लाइन के साथ एक काली स्क्रीन के साथ ट्वीट किया, 'मैं अपने काले और भूरे दोस्तों और सहयोगियों के साथ एकजुट हूं। मैं ब्लैक आउट ट्यूजडे में हिस्सा ले रहा हूं। नस्ली भेदभाव के खिलाफ समाधान के लिए सुन रहा हूं, सीख रहा हूं, देख रहा हूं।' इस तरह के कई संदेश सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया में छाए हुए हैं। सबमें नस्ली भेदभाव के खिलाफ एकजुट होने और आवाज उठाने की अपील की गई है। बता दें कि अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत 25 मई को मिनेपोलिस में हुई थी। जिसके बाद से वहां हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। इस संबंध में यूएसए में लगभग 4,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में हिंसा के बीच बराक ओबामा बोले- जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस दिलाए इंसाफइसे भी पढ़ें- अमेरिका में हिंसा के बीच बराक ओबामा बोले- जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस दिलाए इंसाफ

Comments
English summary
George Floyd death-TV-radio and music industry is observing protest day on Tuesday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X