क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गौतम अडानी के भाई बने सबसे अमीर NRI, हर दिन कमाते हैं 102 करोड़, जानिए क्या है कारोबार?

अमीरों की सूची में 94 एनआरआई हैं जिनमें पिछले साल औसतन हर दिन 102 करोड़ रुपये कमाने वाले विनोद अडानी टॉप पर हैं। वहीं, लगभग 1.65 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हिंदुजा बंधु सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, सितंबर 24: जहां गौतम अडानी एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गये हैं, वहीं अब उनके बड़े भाई विनोद शांतिलाल अडानी अब सबसे अमीर एनआरआई बन गये हैं। आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 से पता चला है, कि गौतम अडानी के बड़े भाई के व्यापार में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में रहने वाले गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी हर दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं।

दुबई में रहते हैं विनोद अडानी

दुबई में रहते हैं विनोद अडानी

गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी दुबई में रहते हैं और ट्रेडिंग व्यवसाय चलाते हैं, जिसका व्यापार सिंगापुर और जकार्ता तक में फैला हुआ है। पिछले वर्ष उनकी संपत्ति में 28 प्रतिशत यानि 37,400 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, और वह भारत की शीर्ष 10 अमीरों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति 850 फीसदी यानी 151,200 करोड़ रुपये बढ़कर 169,000 करोड़ रुपये हो गई है। आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में कहा गया है, कि पिछले पांच सालों में गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी की संपत्ति 9.5 गुना बढ़ी है।

अमीर NRI की लिस्ट

अमीर NRI की लिस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, अमीरों की सूची में 94 एनआरआई हैं जिनमें पिछले साल औसतन हर दिन 102 करोड़ रुपये कमाने वाले विनोद अडानी टॉप पर हैं। वहीं, लगभग 1.65 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हिंदुजा बंधु सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद स्टील टाइकून एलएन मित्तल (1.5 लाख करोड़ रुपये), जय चौधरी, अनिल अग्रवाल, यूसुफ अली, शापूर पल्लोनजी मिस्त्री, श्री प्रकाश लोहिया, राकेश गंगवाल और विवेक चंद सहगल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि, एनआरआई अमीरों की सूची में 88 प्रतिशत ऐसे अमीर हैं, जिन्होंने अपने बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं, सबसे ज्यादा 48 भारतीय अमेरिका में अमीर हैं और एनआरआई अमीरों के लिए अमेरिका सबसे पसंदीदा स्थान है, इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और यूके हैं। वहीं, जय चौधरी अमेरिका में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय एनआरआई हैं, जिनकी संपत्ति 70 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।

विनोद अडानी के कारोबार का विस्तार

विनोद अडानी के कारोबार का विस्तार

विनोद शांतिलाल अदानी दुबई में रहते हैं और सिंगापुर, दुबई और जकार्ता में व्यापारिक कारोबार देखते हैं। उन्होंने 1976 में मुंबई में अपना कपड़ा व्यवसाय शुरू किया था और बाद में सिंगापुर में उनके व्यवसाय का विस्तार हुआ। गौतम अडानी के बड़े भाई ने 1994 में दुबई जाने के बाद अपने कारोबार का विस्तान मध्य पूर्वी देशों की तरफ किया। वहीं, विनोद अडानी ने पिछले साल अपनी संपत्ति में 37,400 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जो कि 28 प्रतिशत की वृद्धि है। इसका मतलब है कि विनोद शांतिलाल अडानी ने पिछले साल औसतन हर दिन लगभग ₹102 करोड़ की कमाई की। उन्होंने पिछले साल अपनी आठवीं रैंक से छठा स्थान हासिल करने के लिए भारत की शीर्ष 10 अमीरों की सूची में दो रैंक ऊपर की छलांग लगाई है। 10,94,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अडानी पहली बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में शीर्ष पर हैं। उन्होंने सूची के अनुसार, पिछले वर्ष के लिए प्रति दिन ₹ 1,600 करोड़ जोड़े।

गौतम अडानी बने हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर

गौतम अडानी बने हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर

आपको बता दें कि, इसी महीने भारत के अरबपति टाइकून गौतम अडानी फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में बर्नार्ड अरनॉल्ट की जगह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रचते हुए दुनिया के नक्शे पर भारत का नाम रोशन कर दिया है। अब दुनिया में गौतम अडानी से अमीर सिर्फ एलन मस्क है, जो टेस्ला के सीईओ हैं। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की कुल संपत्ति अब बढ़कर 155.5 अरब डॉलर यानि करीब 12. 37 लाख करोड़ रुपये हो गये हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, अडानी की कुल संपत्ति 5.2 अरब डॉलर बढ़ गई है, जो 3.49 फीसदी की बढ़ोतरी है। वह फ्रांसीसी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से काफी आगे निकल गये हैं।

दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट

दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट

टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क अमीरों की सूची में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। वहीं, शीर्ष 10 की सूची में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 92.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे भारतीय हैं। शीर्ष दस सूची में अन्य अरबपतियों में बिल गेट्स, लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन शामिल हैं। गौतम अडानी 30 अगस्त को लुइस विटॉन के बॉस अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। यह पहला मौका था, जब किसी एशियाई को शीर्ष तीन अरबपतियों में स्थान दिया गया था और अब वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन गये हैं।

हर हफ्ते कमाए 6000 करोड़

हर हफ्ते कमाए 6000 करोड़

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट ने सितंबर 2021 में उल्लेख किया था, कि गौतम अडानी एकमात्र ऐसे भारतीय थे जिन्होंने बाजार मूल्य के हिसाब से एक नहीं, बल्कि पांच 1 लाख करोड़ रुपये की कंपनियां बनाईं। इसी लिस्ट के मुताबिक अडानी ने 2021 में हर सप्ताह लगभग 6000 करोड़ रुपये अपनी संपत्ति में जोड़कर पूरी दुनिया में सबसे अधिक 49 बिलियन डॉलर कमाए। वहीं अगर 2022 की बात की जाए तो अडानी ने 30 अगस्त तक अपनी संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर जोड़ लिए थे।

कारोबार जगत में अडानी ही अडानी!

कारोबार जगत में अडानी ही अडानी!

अडानी ग्रुप में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली 7 कंपनियां शामिल हैं। इनमें से कुछ की वैल्यू पिछले दो वर्षों में 1,000 फीसदी से अधिक हो चुकी हैं। अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयर 1,000 फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं। यहां तक कि अडानी एंटरप्राइजेज 2020 के बाद से 1,400 फीसदी से अधिक बढ़े हैं। अदानी ट्रांसमिशन ने 1,000 फीसदी से अधिक और अदानी ने छलांग लगाई है वहीं इसी अवधि के दौरान अडानी पोर्ट ने 120 फीसदी की छलांग लगाई। शेयर बाजार इस बात अडानी का भंयकर फैन बन चुका है कि कैसे अडानी ने परिवहन बुनियादी ढांचे से शुरुआत करते हुए धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था के अन्य हिस्सों में पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कोयला खनन, बिजली उत्पादन और वितरण, सिटी गैस, खाद्य तेल शोधन, चाहे वह फसल हो या कोई डिजिटल डेटा हर चीज का भंडारण, सीमेंट और अब मीडिया अडानी ने हर जगह अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है।

मोदी सरकार अचानक रूस के खिलाफ क्यों खड़ी हो गई है? किन चिंताओं ने भारत को किया परेशानमोदी सरकार अचानक रूस के खिलाफ क्यों खड़ी हो गई है? किन चिंताओं ने भारत को किया परेशान

Comments
English summary
Gautam Adani's elder brother Vinod Shantilal Adani has become the richest NRI and the sixth richest businessman in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X