क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गरूड़ इंडोनेशिया ने अपने एयरबस को पहना दिया मास्क, मास्क पहनाने में लगे 120 घंटे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के बीच लोगों में मास्क की महत्ता को समझाने के लिए इंडोनेशिया की सरकारी एयरलाइन सेवा गरुड़ इंडोनेशिया ने अपनी नई एयरबस A330-900new को मास्क पहना दिया है। दिलचस्प बात यह कि एयरबस को भारी-भरकम मास्क पहनाने में करीब 120 घंटे का समय लगा। हालांकि एयरबस में लगा नीला सर्जिकल मास्क वास्तविक नहीं है, बल्कि यह एक पेंटिंग है, जिस पर आगे लिखा हुआ है, 'आओ मास्क पहने'।

mask

पूरी सजा भुगतने से पहले अमेरिकी जेल से रिहा किया गया ओसामा बिन लादेन का पूर्व सहयोगी, जानिए वजह?पूरी सजा भुगतने से पहले अमेरिकी जेल से रिहा किया गया ओसामा बिन लादेन का पूर्व सहयोगी, जानिए वजह?

संक्रमण से सुरक्षा के लिए चेहरे पर मास्क को सबसे सुरक्षित माना जाता है

संक्रमण से सुरक्षा के लिए चेहरे पर मास्क को सबसे सुरक्षित माना जाता है

गौरतलब है कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए चेहरे पर मास्क को सबसे सुरक्षित माना जाता है, जिन्हें अभी कई लोगों को पहनने से गुरेज करते हुए देखा जा सकता है। शायद यही कारण है कि गरुड़ इंडोनेशिया ने ऐसे लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपने कुल पांच एयरबसों को अगले हिस्से पर सर्जिकल मास्क की पेंटिंग करवा दी है ताकि मास्क पहनने के लिए प्रेरित हो सके।

एयरबस पर मास्क की पेंटिंग करने में कुल 120 घंटे का समय लगा

एयरबस पर मास्क की पेंटिंग करने में कुल 120 घंटे का समय लगा

रिपोर्ट के मुताबिक एयरबस को मास्क की पेंटिंग करने में कुल 120 घंटे का समय लगा, जिसको पूरा करने में कुल 60 लोगों की जरूरत पड़ी। इंस्टाग्राम पर अपलोड एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एयरबस के अगले हिस्से पर मास्क को पेंट किया गया। इंस्टाग्राम यूजर्स द्वारा गरूड़ एयरलाइन का यह आइडिया काफी पंसद किया जा रहा है। गरूड़ एयरलाइस मास्क पेंटेड एयरबस को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए भेज रही है।

एयरलाइन ने मास्क पेंटेड विमान के उड़ान और दीदार के लिए शेड्यूल बनाया है

एयरलाइन ने मास्क पेंटेड विमान के उड़ान और दीदार के लिए शेड्यूल बनाया है

उल्लेखनीय है एयरलाइन ने मास्क पेंटेड विशेष विमान उड़ान भरने और उसका दीदार करने वाले के लिए एक शेड्यूल भी तैयार किया है। यह विशेष विमान मुख्य रूप से घरेलू रूप से संचालित होगा, लेकिन एयरलाइन्स जापान के लिए कुछ सीमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित करेगी। फिलहाल, इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख को पार हो चुकी है और मौत का आंकड़ा 11000 को पार कर चुका है।

Comments
English summary
In order to explain the importance of masks to people in the midst of a coronavirus pandemic, Indonesia's state-run airline airline Garuda Indonesia has worn masks to its new Airbus A330-900new. Interestingly, it took about 120 hours for Airbus to wear a heavy mask. Although the blue surgical mask in Airbus is not real, it is a painting, on which is further written, 'Come wear a mask'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X