क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Game Of Thrones के फैंस के लिए खुशखबरी, HBO ने बताया कब आएगा शो का प्रीक्वल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गेम ऑफ थ्रोन्स के दीवानों के लिए खुशखबरी है। शो के निर्माता HBO एंटरटेनमेंट ने गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रीक्वल को लेकर जानकारी दी है। बता दें कि 2019 में ही ये जानकारी सामने आई थी कि गेम ऑफ थ्रोन्स (Game Of Thrones) का प्रीक्वल बनाया जाएगा और इसे HBO पर प्रसारित किया जाएगा। तब से GOT के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

2022 में प्रसारिता होगा शो का प्रीक्वल

2022 में प्रसारिता होगा शो का प्रीक्वल

अब HBO नेटवर्क के केसी ब्लॉयज (Casey Bloys) ने शो के प्रीक्वल को लेकर खुलासा कर दिया है। केसी ने बताया कि गेम ऑफ थ्रोन्स का प्रीक्वल 2022 में प्रसारित किया जाएगा। 2019 में इस सीरीज की घोषणा की गई थी। तब से यह प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। केसी ने ये जानकारी एमी अवार्ड जो कि हाल ही में रविवार को हुए थे, के बाद बातचीत करते हुए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शो ऑन ट्रैक है और 2022 में इसका पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। ये सीरीज जॉर्ज आरआर मार्टिन (George RR Martin ) की किताब फायर एंड ब्लड (Fire and blood) पर आधारित है जिसे उन्होंने 2018 में लिखा था।

हाउस टारगेरियन के बारे में होगा प्रीक्वल

हाउस टारगेरियन के बारे में होगा प्रीक्वल

बता दें कि HBO की चर्चित गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज का प्रीक्वल का नाम हाउस ऑफ द ड्रैगन (House of the Dragon) है। शो के इस हिस्से में हाउस ऑफ टारगेरियन (House of Targaryen) की कहानी दिखाई जाएगी। गेम ऑफ थ्रोन्स में हाउस टारगेरियन का प्रमुख किरदार एमिलिया क्लार्क ने निभाया था। इस किरदार के चलते क्लार्क को पूरी दुनिया में शोहरत मिली थी। शो के प्रीक्वल की कहानी मार्टिन की किताब फॉयर एंड ब्लड पर आधारित है। शो के निर्माण में भी मार्टिन और रेयान कोंडल शामिल हैं। जबकि पायलट एपिसोड के साथ ही बाकी के एपिसोड का डायरेक्शन मिगल स्पोचनिक और रेयान कोंडल करेंगे।

ये होगी शो की कहानी

ये होगी शो की कहानी

हाउस ऑफ ड्रैगन में गेम ऑफ थ्रोन्स से 300 साल पहले की कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स शो जॉर्ज आरआर मार्टिन की किताब ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर (A Song of Ice and Fire) की कहानी पर आधारित था जबकि हाउस ऑफ ड्रैगन उन्हीं की किताब फायर एंड ब्लड की कहानी पर है। पूरी सीरीज हाउस टारगेरियन की कहानी के बारे में होगी जो वैलेरिया के खौफनाक अंत में एकमात्र जिंदा बचने वाले लोग थे।

HBO पर प्रसारित गेम ऑफ थ्रोन्स बहुत ही चर्चित सीरीज रही थी। पूरी दुनिया में इसे बहुत पसंद किया गया था। इस सीरीज का आठवां और आखिरी सीजन 2019 में प्रसारित किया गया था। तब से गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रशंसक इसका सीक्वल और प्रीक्वल बनाये जाने का इंतजार कर रहे थे। अब HBO ने शो के फैंस के सामने इसका सस्पेंस खोल दिया है।

English summary
game of thrones Prequel will premier in 2022 story focus on house targaryen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X