क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: जापान में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद लगे 'जय श्रीराम' और 'वंदे मातरम' के नारे

Google Oneindia News

ओसाका। जापान के ओसाका में 28 जून से जी-20 शिखर सम्‍मेलन का आगाज हो रहा है। इस सम्‍मेलन के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात की। इसके अलावा उन्‍होंने कोबे स्थित ह्योगो गेस्‍ट हाउस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। बड़ी संख्या में लोग यहां पर पीएम मोदी को सुनने के लिए आए थे। जिस समय पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे, वहां पर जय श्री राम, वंदे मातरम और मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे।

narendra-modi-g-20-10.jpg

भारत और जापान के रिश्‍ते कई सदी पुराने

पीएम मोदी ने यहां पर आए भारतीयों से कहा कि वह भाग्यशाली हैं जो उन्‍हें सात माह बाद फिर से जापान में बसे भारतीयों के बीच आने का मौका मिला। पीएम मोदी ने कहा, 'जब मैं आखिरी बार जापान आया था तो यहां पर चुनाव के नतीजे आ चुके थे। आप लोगों ने मेरे प्‍यारे दोस्‍त शिंजो आबे पर अपना भरोसा दिखाया है। आज मैं यहां पर हूं तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने इस प्रधान सेवक पर अपना भरोसा जताया है।' उन्‍होंने कहा कि अगर चीन को हटा दिया जाए तो 61 करोड़ भारतीय मतदाता दुनिया के किसी भी देश की जनसंख्‍या से भी ज्‍यादा हैं। पीएम मोदी के मुताबिक 130 करोड़ भारतीयों ने पहले से कहीं मजबूत सरकार तीन दशकों के बाद चुनी है। भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि क्‍योटो में होने वाले फेस्टिवल के लिए भारत के सिल्‍क का प्रयोग होता है। कुछ जापानी मूर्तियों का सात भारतीय देवी-देवताओं से सीधा ताल्‍लुक है। पीएम मोदी की मानें तो जब दुनिया के साथ भारत के रिश्‍तों की बात आती है तो जापान बहुत महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखता है। ये रिश्‍ते आज से नहीं है बल्कि कई सदियों से हैं।

आबे ने दी मोदी को जीत की बधाई

इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्‍मेलन ने पहले जापानी पीएम शिंजो आबे से मुलाकात की। जापान के पीएम आबे जब मोदी से मिले जो उन्‍होंने लोकसभा चुनावों में हासिल प्रचंड जीत पर मोदी को बधाई दी। आबे ने मोदी से कहा कि अब भारत दौरा करने की उनकी बारी है और वह इसका इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आबे का शुक्रिया अदा किया। उन्‍होंने जापानी पीएम से कहा कि आबे पहले नेता थे जिन्‍होंने चुनावों में जीत के बाद उन्‍हें कॉल करके बधाई दी थी। पीएम मोदी ने आबे से कहा, 'आप भारत के पहले दोस्‍त थे जिन्‍होंने मुझे फोन करके बधाई दी थी। गर्मजोशी से स्‍वागत करने के लिए मैं आपका और जापान की सरकार का शुक्रगुजार हूं।'

Comments
English summary
G20 Summit: PM Modi addresses Indian diaspora in Japan amidst Jai Shree Ram chant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X