क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जी20: और मजबूत होती मोदी की ग्‍लोबल लीडर की छवि

Google Oneindia News

ब्रिसबेन। 28 वर्षों के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचा है। नरेंद्र मोदी की पहली जी 20 समिट और 28 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का भारत दौरा। यह महज इत्‍तेफाक है लेकिन एक ऐसा इत्‍तेफाक जिसने नरेंद्र मोदी की छवि को एक ग्‍लोबल नेता के तौर पर और मजबूत कर डाला है। एक नजर डालिए कि आखिर क्‍यों हम मोदी को एक ग्‍लोबल लीडर के तौर पर कह रहे हैं।

ओबामा ने कहा, 'You are a man of action'

म्‍यांमार में जब बराक ओबामा दूसरी बार नरेंद्र मोदी से मिले तो उन्‍होंने मोदी को, 'मैन ऑफ एक्‍शन' करार दिया। इससे पहले जब मोदी अमेरिका गए थे तो, ओबामा ने कुछ इसी अंदाज में मोदी की तारीफ की थी।

modi-obama-abott

अपनी बात को पुरजोर तरीके से रखते मोदी

मोदी के अलोचाकों का मानना है कि मोदी से पहले जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो वह भी उनकी ही तरह विदेशी दौरों पर जाते थे। लेकिन वही विशेषज्ञ इस बात से इनकार नहीं करते हैं कि जिस अंदाज में मोदी हर बात को पुरजोर और खुले तरीके से रखते हैं, उस बात की कमी देश को पिछले नेतृत्‍व के दौरान होने वाले विदेशी दौरों में गायब नजर आती थी।

modi-in-g20-summit-250

मोदी को गले लगाते विरोधी

सबसे खास बात है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले जिस मोदी को अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों की आलोचना का सामना करना पड़ता था, आज वही देश मोदी को खुलकर गले लगा रहे हैं।

modi-in-g20-summit-150

200 दिनों से पहले 6 देशों की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से लेकर अब तक वह भूटान, ब्राजील, नेपाल, अमेरिका और जापान जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। ऑस्‍ट्रेलिया जाने से पहले उन्‍होंने म्‍यांमार की यात्रा की और अब ऑस्‍ट्रेलिया के बाद वह फिजी और नेपाल की यात्रा कर भारत वापस लौटेंगे।

modi-in-g20-summit

ब्रिक्‍स बैंक से लेकर डब्‍लूटीओ की सफलता

ब्रिक्‍स देशों के बीच जिस ब्रिक्‍स बैंक को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी, उसका मुद्दा इस वर्ष सुलझा और अब इस वर्ष के अंत तक इसका पहला अध्‍यक्ष जो कि भारत से होगा, उसका ऐलान हो जाएगा। इसके अलावा डब्‍ल्‍यूटीओ में जिस बात को लेकर पेंच फंसा हुआ था, कुछ ही दिन पहले उसका समाधान भी हो गया।

modi-in-g20-summit-350

आतंकवाद से लेकर योग तक का जिक्र

मोदी ने यूएनजीए में जब अपना पहला भाषण दिया तो उस पर उन्‍हें विरोधियों की तालियां भी मिली। मोदी ने अगर अपने इस पहले भाषण में पाकिस्‍तान से पनपने वाले आतंकवाद का जिक्र किया तो वहीं उन्‍होंने योगा दिवस का भी जिक्र छेड़ डाला।

भारत आए कई बड़े नाम

वह देशों की यात्रा पर गए तो वहीं चीन से लेकर ऑस्‍ट्रेलिया तक के राष्‍ट्राध्‍यक्ष भारत के दौरे पर आ चुके हैं तो कई और नाम भारत आने को बेकरार हैं।

ओबामा नहीं मोदी

म्‍यांमार जो समिट होने वाली थी और ऑस्‍ट्रेलिया में जो जी-20 समिट चल रही है, उसमें लोगों की रुचि बराक ओबामा की बजाय मोदी में सबसे ज्‍यादा है। अपने 10 दिनों के दौरे पर मोदी से मिलने के लिए कई देशों के नेताओं ने अप्‍वाइंटमेंट बुक करा डाला है।

modi in Queensland university
Comments
English summary
G20 summit Nrendra Modi gets the status of World leader.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X