क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

G20 Summit: कश्मीर में जी20 बैठक, वर्ल्ड पावर्स पर खिसियाए बिलावल, PAK एक्सपर्ट्स बोले- कामयाब रहा भारत

कश्मीर में होने वाले जी20 की बैठक में चीन, सऊदी अरब, तुर्की, भाग नहीं ले रहे हैं। जबकि, 20 में से 17 देश इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

Google Oneindia News

G20 Summit

G20 Kashimr: कश्मीर में शान के साथ जी20 की टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक हो रही है और कश्मीर से आने वाली खूबसूरत तस्वीरों से पाकिस्तान कुढ़ता जा रहा है। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का साथ नहीं मिला है।

जिसके बाद पाकिस्तान खिसयाया हुआ है और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत और वैश्विक शक्तिों को लेकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

कश्मीर में होने वाले जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में चीन, तुर्की, सऊदी अरब और मिस्र... ये चार देश ही शामिल नहीं हो रहे हैं। जिसमें मिस्र इसका सदस्य भी नहीं है, उसे भारत ने बतौर गेस्ट आमंत्रित किया था। यानि, कश्मीर में हो रही बैठक में 17 देश शामिल हो रहे हैं।

वहीं, भारत ने जिन देशों को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया था, उनमें बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई शामिल हैं। इसमें मिस्र और इंडोनेशिया के अलावा बाकी सभी देश कश्मीर में होने वाली बैठक में शामिल हुए हैं। हालांकि, सऊदी अरब का शामिल नहीं होना थोड़ा हैरान करने वाला जरूर है, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।

बौखलाए हुए हैं बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अपनी भड़ास वैश्विक शक्तियों पर निकाली है। उन्होंने कहा है, कि "कश्मीर में भारतीय बर्बरता पर वैश्विक शक्तियों ने आंखें मूंद रखी हैं।" डॉन अखबार के मुताबिक, बिलावल भुट्टो ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, "अल्पकालिक हितों के लिए कालातीत सिद्धांतों का बलिदान करना बुद्धिमानी नहीं है।"

बिलावल भुट्टो ने कहा, कि "भारत कब्जे वाले क्षेत्र में कार्यक्रम की मेजबानी करके जी20 अध्यक्ष के रूप में अपनी स्थिति का "दुरुपयोग" कर रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत विवादित माना गया था"। बिलावल ने आगे कहा, कि "यह विश्व मंच पर भारत के अहंकार का एक और प्रदर्शन है।"

बिलावल ने इसके अलावा भी अनाप शनाप बातें भारत के खिलाफ बोली हैं। लेकिन, पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स का कहना है, कि बिलावल बेवजह उछल-कूद कर रहे हैं, भारत पहले ही कश्मीर को लेकर अपने प्लान में कायमबा हो चुका है।

भारत हो चुका है कामयाब- एक्सपर्ट

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और भारत-पाकिस्तान संबंधों के जानकार बैरिस्टर हामिद बसानी ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा, कि "पाकिस्तान जो मर्जी कह ले, लेकिन भारत जी20 की कामयाब आयोजन करने में कामयाब रहा है"।

उन्होंने कमर चीमा से बात करते हुए कहा, कि "पाकिस्तान सिर्फ उछल-कूद कर रहा है। बिलावल भुट्टो सिर्फ पाकिस्तानी अवाम को बेवकूफ बना रहे हैं।" बैरिस्टर हामिद बसानी ने कहा, कि "श्रीनगर में जी20 की बैठक ना हो, इसे रोकने के लिए भला बिलावल ने क्या किया? क्या वो यूनाइटेड नेशंस गये? क्या उन्होंने जी20 के सदस्य देशों से बात की?"

उन्होंने कहा, कि "बिलावल भुट्टो ने कुछ नहीं किया है, सिर्फ अवाम को बेवकूफ बनाया है"। वहीं, चीन के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा, कि "चीन कश्मीर को विवादित मानता है, इसलिए नहीं कि पाकिस्तान विवादित मानता है, बल्कि इसलिए, क्योंकि चीन भी अपने आप को कश्मीर का एक पार्टी मानता है।"

Recommended Video

Srinagar के Dal Lake में G-20 Meeting से पहले MARCOS ने दिखाई ताकत | वनइंडिया हिंदी #shorts

उन्होंने कहा, कि "पाकिस्तान ने कश्मीर का एक हिस्सा चीन को दे रखा है, पाकिस्तानी कश्मीर में चीन के प्रोजेक्ट चल रहे हैं, इसके अलावा, भारत ने लद्दाख को अब कश्मीर से अलग कर दिया है, जिससे भी चीन भड़का हुआ है, लिहाजा चीन को तो वैसे ही नहीं आना था, तो फिर आपने क्या किया है?"

उन्होंने कहा, कि "तुर्की पहले दिन से आपके साथ रहा है, हां सऊदी अरब का ना जाना, थोड़ा हैरान करने वाला है, लेकिन जी20 के बाकी सभी सदस्य गये हैं"। उन्होंने कहा, कि "जी20 के 20 सदस्य देशों में से 17 देश बैठक में हिस्सा ले रहे हैं, तो फिर हम भारत को कामयाब ही कहेंगे।"

तुर्की में बड़ा सियासी खेल, तीसरे नंबर की पार्टी ने किया सत्ताधारी पार्टी का समर्थन, अर्दोआन की जीत तय?तुर्की में बड़ा सियासी खेल, तीसरे नंबर की पार्टी ने किया सत्ताधारी पार्टी का समर्थन, अर्दोआन की जीत तय?

English summary
Bilawal Bhutto has vented his anger against the global powers regarding the G20 meeting being held in Srinagar. At the same time, Pakistani experts say that India has been successful in organizing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X