क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भावी राष्ट्रपति बाइडेन को भाए भारतीय, सत्ता ट्रांसफर टीम के लिए 20 से अधिक भारतवंशियों को चुना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में विजेता बनकर उभरे डेमोक्रेट जो बाइडेन ने सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए गठिन नई टीम में 20 अधिक भारतीय-अमेरिकन को जगह दी है। बाइडेन द्वारा गठित एजेंसी रीव्यू टीम (ART) में शामिल तीन भारतवंशी टीम के नेतृत्व की कमान सौंपी गई है, जो प्रमुख संघीय एजेंसियों की मौजूदा प्रशासन में कार्य प्रणाली की समीक्षा करेगी, ताकि सत्ता हस्तांतरण सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

Biden

आखिरकार पाकिस्तान ने कबूल ही लिया कि...26/11 मुंबई हमले में शामिल थे 11 लश्कर आंतकी

गौरतलब है यह टीम वर्तमान प्रशासन में प्रमुख संघीय एजेंसियों के संचालन का आकलन और समझने के लिए जिम्मेदार होगी, ताकि आसानी से सत्ता हस्तांतरण को सुनिश्चित किया जा सके और राष्ट्रपति इलेक्टेड बाइडेन और उपराष्ट्रपति-इलेक्टेड कमला हैरिस के साथ उनकी कैबिनेट को तैयार किया जाए, जो पहले दिन से मैदान में फैसले ले सके।

Biden

महज 3 दिन में CM पद से इस्तीफे के लिए मजबूर हुए फडणवीस बोले, 'हम महाराष्ट्र CM की कुर्सी नज़र गड़ाए नहीं बैठे हैं'महज 3 दिन में CM पद से इस्तीफे के लिए मजबूर हुए फडणवीस बोले, 'हम महाराष्ट्र CM की कुर्सी नज़र गड़ाए नहीं बैठे हैं'

बाइडेन द्वारा नई टीम ने बताया कि अब तक के राष्ट्रपति हस्तांतरण टीम के इतिहास में यह टीम सबसे अधिक विविधता लिए हुए है। अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण के लिए बनाई गई आर्ट टीम में सैंकड़ों सदस्य हैं, जिनमें आधी से अधिक महिला सदस्य हैं। वहीं, 40 फीसदी गैर श्वेत, एलजीबीटी और विकलांग समुदायों से हैं, जिनका संघीय सरकार में ऐतिहासिक रूप से कम प्रतिनिधुत्व रहा है।

Biden

बहरीन के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल अखीफा का निधन, शाही महल ने पुष्टिबहरीन के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल अखीफा का निधन, शाही महल ने पुष्टि

टीम के मुताबिक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अरुण मजूमदार ऊर्जा विभाग में सत्ता हस्तांतरण के लिए गठित टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, राहुल गुप्ता राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के मामले में नेतृत्व करेंगे, जबकि किरण आहूजा को कार्मिक प्रबधन को लेकर गठित टीम की कमान सौंपी गई है। पुनीत तलवार को विदेश विभाग से जुड़ी टीम में जगह दी गई है। पाव सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और विज्ञान प्रौद्योगिकी की टीम में नामित किया गया है। इसी प्रकार अरुण वेंकटरमण को वाणिज्य और यूएसटीआर मामलों की दो टीमों में शामिल किया गया है।

Biden

US Election 2020: जीत पर कमला हैरिस के पति ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की इमोशनल पोस्‍टUS Election 2020: जीत पर कमला हैरिस के पति ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की इमोशनल पोस्‍ट

बाइडेन की आर्ट टीम अन्य प्रमुख भारतवंशियों में प्रवीण राघवन और आत्मन त्रिवेदी को वाणिज्य विभाग मामलों की टीम में जगह दी गई है, जबकि शीतल शाह को शिक्षा विभाग, आर रमेश और रामा जाकिर को ऊर्जा विभाग, शुभश्री रामनाथन को आंतरिक सुरक्षा विभाग संबंधी टीम, राज डे को न्याय विभाग, सीमा नंदा और राजनायक को श्रम विभाग में जगह दी गई है।

Biden
biden

US election 2020: जिद पर अड़े डोनाल्‍ड ट्रंप, अब पेंसिलवेनिया में नतीजों के खिलाफ दायर किया केसUS election 2020: जिद पर अड़े डोनाल्‍ड ट्रंप, अब पेंसिलवेनिया में नतीजों के खिलाफ दायर किया केस

इसके अलावा फेडरल रिजर्व और बैंकिंग व प्रतिभूति नियामक मामलों के लिए रीना अग्रवाल और सत्यम खन्ना, नासा के लिए भव्या लाल, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के लिए दिलप्रीत सिद्धु, प्रबंधन और बजट कार्यालय के लिए दिव्य कुमारियाह, कृषि विभाग के लिए कुमार चंद्रण और पोस्टल सेवा के लिए अनीष चोपड़ा को चुना गया है। हालांकि आर्ट में सभी सदस्य एक वॉलंटियर्स के तौर पर शामिल किए गए हैं।

US Election: बॉलीवुड में भी बाइडेन की जीत का जश्न, किसी ने दी बधाई, तो किसी ने लिए ट्रंप के मजेUS Election: बॉलीवुड में भी बाइडेन की जीत का जश्न, किसी ने दी बधाई, तो किसी ने लिए ट्रंप के मजे

Comments
English summary
Democrat Joe Biden, who emerged victorious in the US presidential election 2020, has added 20 more Indian-Americans to the new team formed to begin the process of transfer of power. The agency review team (ART) constituted by Biden has commanded the leadership of three Indian team which will review the functioning of the major federal agencies in the current administration to ensure smooth transfer of power.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X