क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका से लेकर जापान तक भारतीय सीईओ का सिक्‍का

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। मंगलवार को एक बार फिर गूगल के नए सीईओ सुंदर पिचाई के साथ ही साबित हो गया है कि वाकई जितना भरोसा दुनिया को भारतीयों की काबिलियत पर है उतना शायद ही किसी और के देश के युवाओं पर हों।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी पिछले वर्ष अमेरिकी युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वे नहीं सुधरे तो शायद आगे चलकर भारतीयों की वजह से उन्‍हें मौके नहीं मिलेंगे।

ओबामा ने यह बात ऐसे ही नहीं कही थी। वह जानते हैं कि ज्‍यादातर अमेरिकी कंपनियां भारतीयों को तरजीह दे रही हैं। यह सच भी है सुंदर पिचाई से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सत्‍य नाडेला तक हर जगह इंडियंस की धाक है।

सुंदर पिचाई को गूगल ने 50 मिलियन डॉलर की एनुअल सैलरी पर सीईओ का पद दिया है। क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ कौन-कौन से भारतीय जुड़े हैं और उन्‍हें कितनी सैलरी मिल रही है? अगर नहीं तो फिर इन स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और जानिए 10 भारतीय सीईओ और उनकी सैलरी के बारे में।

निकेश अरोड़ा

निकेश अरोड़ा

हाल ही में जापान की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी सॉफ्टबैंक के सीईओ और वाइस चेयरमैन बने गूगल के फार्मर एग्जिक्‍यूटिव निकेश अरोड़ा को प्रति वर्ष 135 मिलियन डॉलर की सैलरी पर हायर किया गया है।

सत्‍य नाडेला

सत्‍य नाडेला

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍य नाडेल को वर्ष 2014 में कंपनी का सीईओ बनाया गया था। उन्‍हें इसके लिए प्रति वर्ष 84.3 मिलियन डॉलर की सैलरी मिलती है।

इंदिरा नूई

इंदिरा नूई

पेप्सिको ने वर्ष 2007 में इंद्रा नूई को कंपनी का चेयरमैन और सीईओ बनाया था। कंपनी ने उनके लिए प्रति वर्ष 19 मिलियन डॉलर की सैलरी तय की थी।

शांतनु नारायण

शांतनु नारायण

एडॉब सिस्‍टम्‍स के सीईओ शांतनु नारायण को इस समय कंपनी की ओर से प्रति वर्ष 17.89 मिलियन डॉलर की सैलरी मिलती है।

अजय बांगा

अजय बांगा

मास्‍टर कार्ड के सीईओ अजय बांगा जो राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी काम कर चुके है प्रति वर्ष 12.4 मिलियन डॉलर सैलरी घर ले जाते हैं।

फ्रांसिस्‍को डिसूजा

फ्रांसिस्‍को डिसूजा

कॉग्निजैंट के सीईओ जिनके पास बेस्‍ट सीईओ का भी टाइटल है, उन्‍हें प्रति वर्ष 11.34 मिलियन डॉलर सैलरी मिलती है।

संजय महरोत्रा

संजय महरोत्रा

मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव बनाने वाली कंपनी सैनडिस्‍क के को-फाउंडर और सीईओ संजय मेहरोत्रा प्रति वर्ष सैलरी के तौर पर 10. 63 मिलियन डॉलर कमाते हैं।

दिनेश सी पालिवाल

दिनेश सी पालिवाल

यह अमेरिकी कंपनी हरमन इंटरनेशनल के सीईओ है जिन्‍हें प्रतिवर्ष 10.60 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलते हैं।

संजय के झा

संजय के झा

ग्‍लोबल फाउंड्रीज के सीईओ संजय के झा पूर्व में मोटोरोला कंपनी का भी प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। संजय को कंपनी की ओर से प्रति वर्ष 8.46 मिलियन डॉलर सैलरी मिलती है।

रविचंद्रन सालिग्राम

रविचंद्रन सालिग्राम

एक अमेरिकी ऑक्‍शन कंपनी के सीईओ के तौर पर जुड़े रविचंद्रन को हर वर्ष 6.56 मिलियन डॉलर की रकम मिलती है।

Comments
English summary
From Google's Sundar Pichai to Microsoft's Satya Nadellala Indians are all the way.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X