क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#KoreanSummit: चीयरलीडर नहीं इस बार नॉर्थ कोरिया की फर्स्‍ट लेडी बनकर किम जोंग की पत्‍नी री सोन ने जीता दिल

शुक्रवार नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया पहुंचकर एक नया इतिहास रच डाला। पूरे दिन किम जोंग की ही चर्चा होती रही लेकिन जैसे ही किम जोंग के सम्‍मान में साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन ने डिनर आयोजित किया, सबका ध्‍यान उनकी पत्‍नी पर चला गया।

Google Oneindia News

सियोल। शुक्रवार को जैसे ही नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पनमुनजोम पहुंचकर साउथ कोरिया में पैर रखा तो उन्‍होंने एक नया इतिहास रच डाला। पूरे दिन किम जोंग की ही चर्चा होती रही लेकिन जैसे ही किम जोंग के सम्‍मान में साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन ने डिनर आयोजित किया, किम जोंग से हटकर मीडिया और विशेषज्ञों का ध्‍यान उनकी पत्‍नी री सोन जू पर चला गया जो अब आधिकारिक तौर पर नॉर्थ कोरिया की प्रथम महिला घोषित हो चुकी हैं। शुक्रवार को री दोबारा साउथ कोरिया पहुंची थीं। लेकिन इस बार वह एक चीयरलीडर के तौर पर नहीं बल्कि फर्स्‍ट लेडी के तौर पर वापस आई थीं। किम कि लिए अगर यह एतिहासिक मौका था तो री के लिए भी यह कम यादगार पल नहीं था। री के शांत स्‍वभाव और उनकी सौम्‍यता ने दुनिया का ध्‍यान आकर्षित किया।

जब चीयरलीडर बनकर गईं साउथ कोरिया

जब चीयरलीडर बनकर गईं साउथ कोरिया

री पहली बार साल 2005 में साउथ कोरिया गई थीं। उस समय उन्‍हें नॉर्थ कोरिया की एथलेटिक टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए चीयरलीडर के तौर पर सियोल भेजा गया था। पिंक स्‍कर्ट और जैकेट के साथ ब्‍लैक हाई हील्‍स सैंडल में री बहुत खूबसूरत लग रही थीं। साउथ कोरिया की फर्स्‍ट लेडी और राष्‍ट्रपति मून जे इन की पत्‍नी ने उनका स्‍वागत तो री ने भी मुस्‍कुरा कर उनके स्‍वागत का जवाब दिया। री ने मून जे से कहा, 'मुझे काफी खुशी हुई सुनकर कि यह मुलाकात काफी अच्‍छी तरह से हो गई।' री और मून के बीच बॉर्डर पर स्थित पीस हाउस की लॉबी में कुछ देर तक बात हुई थी। कहा जा रहा है कि किम जोंग की इमेज बदलने में उनकी पत्‍नी री का खासा योगदान है।

री के लिए साउथ कोरिया जाने का मतलब

री के लिए साउथ कोरिया जाने का मतलब

री के लिए भी यह पल एतिहासिक था क्‍योंकि पहली बार कोई नॉर्थ कोरियन लीडर अपनी पत्‍नी के साथ साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था। किम के पिता और दादा कभी भी दूसरे राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ आधिकारिक मीटिंग्‍स में अपनी पत्नियों को साथ लेकर नहीं जाते थे। किम जोंग के पिता किम जोंग इन को कभी भी सार्वजनिक तौर पर उनकी पत्‍नी के साथ नहीं देखा गया था। री के बारे में बहुत कम जानकारियां मौजूद हैं। इस बात की भी ज्‍यादा जानकारी नहीं है कि उनकी और किम जोंग की शादी कब हुई। लेकिन उनका स्‍टाइल और उनके कपड़े हमेशा से ही मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं। अक्‍सर री क्रिश्चियान डियॉर और शनल जैसे ब्रांड्स को तरजीह देती हैं।

महंगे कपड़े और महंगे मेकअप की शौकीन री

महंगे कपड़े और महंगे मेकअप की शौकीन री

शुक्रवार को री ने अपने पति, साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून और उनकी पत्‍नी के साथ डिनर से पहले कई फोटोग्राफ्स क्लिक करवाईं। मून की ओर से किम जोंग के सम्‍मान में दिए गए डिनर में री ने पिंक आउटफिट के साथ पिंक लिपस्टिक और सलीके से किए गए मेकअप की वजह से हर किसी को लुभाया। वहीं किम जोंग की बहन किम यो जोंग किम जोंग के साथ शुक्रवार को कोरियाई शिखर सम्‍मेलन के लिए साउथ अफ्रीका पहुंची थीं। पहली बार रि और किम जोंग को साल 2012 में पहली बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। उस समय दोनों एक मनोरं‍जन पार्क की ओपनिंग सेरेमनी में गए थे। किम और री की शादी साल 2009 या 2010 में हुई थी और शादी से पहले री उनहाशू ऑर्केस्‍ट्रा के साथ परफॉर्म करती थीं। वह खुद भी सिंगर हैं और नॉर्थ कोरिया के पॉप ग्रुप मोराबोंग बैंक के काफी करीब हैं, जिसकी शुरुआत किम ने ही की थी।

तीन बच्‍चों के माता-पिता री और किम

तीन बच्‍चों के माता-पिता री और किम

किम जोंग जब पिछले माह अचानक चीन पहुंचे थे तो उस समय भी री उनके साथ थीं। री ने उस समय चीन की फर्स्‍ट लेडी पेंग लियुआन से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्‍होंने चीन में सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया था। विशेषज्ञों की मानें तो अपनी पत्‍नी री को साउथ कोरिया ले जाकर किम ने एक संदेश दुनिया को दिया है। उन्‍होंने दुनिया को बता दिया है कि देखिए मैं भी आप की ही तरह एक देश का नेता हूं। साउथ कोरिया की इंटेलीजेंस अधिकारियों की मानें तो री और किम के तीन बच्‍चे हैं। अमेरिका के बास्‍केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन जो अक्‍सर नॉर्थ कोरिया जाते रहते हैं, उन्‍होंने एक बार बताया था कि साल 2013 में वह किम और री के दूसरे बच्‍चे से मिले थे।

Comments
English summary
From a cheerleader to a First Lady of North Korea meet Kim Jong Un's wife Ri Sol-ju who impressed the world in Korean Summit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X