क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दोस्त चीन ने हड़प लिया नेपाल का 150 हेक्टेयर जमीन, मई महीने में शुरू किया था कब्जा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्ज और ताकत के बल पर पड़ोसी देशों के जमीनों पर कब्जा करने के लिए कुख्यात चीन की कारगुजारियों का शिकार इस बार भारत के मित्र देशों में शुमार नेपाल हुआ है। कथित तौर पर चीन ने नेपाल के 150 हेक्टर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और अब नेपाल की कब्जाई जमीन पर चीन सैन्य ठिकाना बना रहा है। यही नहीं, नेपाली जमीन पर कब्जे के लिेए चीन ने पीएलए को तैनात करना शुरू कर दिया है।

KP

मुस्लिम देशों के विरोध के बीच संयुक्त अरब अमीरात ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन का बचाव किया

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने मई माह में पांच सीमावर्ती जिलों में नेपाली जमीन को कथित तौर कब्जा करना शुरू कर दिया था और नेपाल के उत्तरी-पश्चिमी जिले हुमाल में चीनी सेना ने लिमी घाटी और हिल्सा को पार किया और पत्थर के बने खंबे को हटा दिया है। यही नहीं, खंबे को उखाड़कर उसे और ज्यादा नेपाली इलाके ढकेल दिया है। टेलीग्राफ ने कहा कि उसने चीनी सेना के सैन्य ठिकाने की तस्वीरें देखी हैं।

दिल्ली में दोबारा शुरू हुई अंतर्राज्यीय बस सेवा, खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे पैसेंजरदिल्ली में दोबारा शुरू हुई अंतर्राज्यीय बस सेवा, खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे पैसेंजर

KP

रिपोर्ट के मुताबिक पीएलए के सैनिकों ने कथित रूप से गोरखा जिले में भी सीमा के खंबे को नेपाल के इलाके में और ज्यादा ढकेल दिया है। इसी तरह से नेपाल के रसुआ, सिंधुपाचौक और संकुवासभा जिलों में भी चीनी सेना ने नेपाल की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस खेल को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पहली चीनी इंजनीयिर्स ने तिब्बत की नदियों की धारा को बदल दिया, जो नेपाल और चीन के बीच प्राकृतिक सीमा का काम करती थीं।

KP

 मैं राष्ट्रपति चुना गया तो पहले दिन कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान की घोषणा करूंगाः बाइडेन मैं राष्ट्रपति चुना गया तो पहले दिन कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान की घोषणा करूंगाः बाइडेन

मामले पर नेपाली कांग्रेस सासंद जीवन बहादुर शाही ने कहा कि चीन क्यों नेपाल में आना चाहता है, जबकि उसके पास हमारे जैसे छोटे देश के मुकाबले 60 गुना अधिक जमीन है। उन्होंने नेपाल में सत्तासीन केपी ओली सरकार पर उनके सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार और क्षेत्रीय सहयोगी चीन के नाराज होने के डर से चुप रहने का आरोप लगाया है।

KP

वंदे भारत मिशनः दिल्ली से वुहान पहुंचे फ्लाइट में 19 भारतीय नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिववंदे भारत मिशनः दिल्ली से वुहान पहुंचे फ्लाइट में 19 भारतीय नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव

टेलीग्राफ ने बताया कि चीन ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल में आक्रामक विदेश नीति अपना रखी है और नेपाल में भी उनके ड्रीम प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड के तहत काम होना है। चीन के सैनिकों ने सबसे पहले नेपाली जमीन पर वर्ष 2009 में कब्जा करना शुरू किया था और पशुओं के हॉस्पिटल बनाया था। जब शाही ने आपत्ति जताई तो उन्हें नेपाल सरकार की ओर से बताय गया कि इस हॉस्पिटल में याक और बकरियों को फायदा होगा।

दिल्लीवाले अब उबर ऐप से ई-रिक्शा भी बुक कर सकेंगे, 26 मेट्रो स्टेशनों पर तैनात हुए 100 वाहनदिल्लीवाले अब उबर ऐप से ई-रिक्शा भी बुक कर सकेंगे, 26 मेट्रो स्टेशनों पर तैनात हुए 100 वाहन

Comments
English summary
Nepal, one of India's allied countries, has been victimized by the actions of China's notorious for occupying the lands of neighboring countries on the strength of debt and power. China reportedly occupied 150 hectares of Nepal and now China is building a military base on Nepal's occupied land. Not only this, China has started deploying PLA for occupation of Nepali land.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X