क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका को चैलेंज करने वाले फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों चीन से घबराए, दलाई लामा से मिलने से किया इनकार

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों जिन्‍होंने ईरान के साथ परमाणु डील पर अमेरिका को खरी-खरी सुनाई है, उन्‍होंने बुधवार को तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा के साथ मुलाकात करने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह चीन की मंजूरी के बिना या चीन की सलाह के बिना दलाई लामा से नहीं मिलेंगे।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों जिन्‍होंने ईरान के साथ परमाणु डील पर अमेरिका को खरी-खरी सुनाई है, उन्‍होंने बुधवार को तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा के साथ मुलाकात करने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह चीन की मंजूरी के बिना या चीन की सलाह के बिना दलाई लामा से नहीं मिलेंगे। उनका कहना है कि अगर वह ऐसा करेंगे तो चीन की सरकार के साथ संकट के हालात पैदा हो सकते हैं और वह ऐसा नहीं चाहते हैं।

emmanuel-macron-dalai-lama

'अब मैं फ्रांस का राष्‍ट्रपति हूं'

इमैनुएल मैंक्रों इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं और उन्‍होंने यह बात जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ हुए एक टाउन हॉल के दौरान कही। मैंक्रों ने कहा कि जब वह राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार थे तब उस समय उन्‍होंने पेरिस में तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की थी। मैंक्रों ने कहा, 'अब मैं फ्रांस का राष्‍ट्रपति हूं। अगर मैं अब दलाई लामा से मिलता हूं तो फिर चीन के साथ संकट के हालात पैदा हो जाएंगे।' उन्‍होंने आगे कहा कि सिर्फ चीन को संकेत देने के मकसद से ऐसा करना बिल्‍कुल बेकार और प्रतिकूल होगा। मैक्रों ने कहा कि ऐसा करने से चीन की ओर से कुछ कदम उठाए जाते हैं तो वह निश्चित तौर पर उनके देश के लोगों के लिए अच्‍छा नहीं होगा। लेकिन मैंक्रों ने यह जरूर कहा कि अगर फ्रांस दलाई लामा और चीन के लोगों के बीच किसी तरह से स्थितियां ठीक करने में उपयोगी हो सकता है तो वह अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने को तैयार हैं। चीन हमेशा से दलाई लामा को एक अलगाववादी नेता मानता है और उन पर हमेशा से आध्‍यात्मिक आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाता आया है।

Comments
English summary
French President Emmanuel Macron bows to Chinese Pressure rejects meeting with Dalai Lama.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X