क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धन गबन के दोषी पाए गए फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी, पांच साल की सजा

Google Oneindia News

पेरिस। पेरिस की एक अदालत ने सोमवार को फ्रांस के पूर्व प्रधान मंत्री फ्रांसुआ फिलॉन को पांच साल की जेल की सजा सुनाई है। उन पर सरकारी धन का पत्नी और बच्चें के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है। इस मामले में तीन लोगों को दोषी ठहराया गया है। दोषियों में फिलॉन की पत्नी भी शामिल हैं। फ्रांसुआ फिलॉन ने धन का गबन 2017 में प्रधानमंत्री रहते हुए किया था। उस समय फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी थे।

France sentences ex PM Francois Fillon, his wife to prison in fraud trial

फिलॉन की पत्नी पेनेलोप को को तीन साल की निलंबित सजा सुनाई गई है। उन्हें 15 साल की अवधि(1998) में सार्वजनिक निधि से एक मिलियन यूरो से अधिक का भुगतान किया था। अदालत ने उनमें से प्रत्येक पर 375,000 यूरो (423,100 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही और फ्रांसुआ फिलॉन को अगले 10 वर्षों के लिए किसी भी चुनाव में खड़े होने से रोक दिया। अब दंपति ने फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है।

देश के 2017 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक तीन महीने पहले फ्रांसीसी मीडिया में ये घोटाला सामने आया था। उस समय राष्ट्रपति पद के चुनाव में फिलॉन दौड़ में सबसे आगे था। इस घोटाले के चलते उनकी छवि को काफी नुकसान हुआ था। जिस कारण से फिलॉन चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इस चुनाव को जीता था।

ट्रायल के दौरान पेनेलोप ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पति के करियर को समर्थन देने का फैसला किया जब वह पहली बार 1981 में ग्रामीण पश्चिमी फ्रांस के छोटे शहर विधायक चुने गए थे। इन वर्षों में, उन्होंने अपने पति के राजनीतिक करियर के आधार पर, संसदीय सहायक के रूप में विभिन्न प्रकार के अनुबंधों को लिया।

ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया, इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहाईरान ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया, इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा

English summary
France sentences ex PM Francois Fillon, his wife to prison in fraud trial
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X