क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेजन के जंगल में लगी आग को लेकर फ्रांस और ब्राजील के राष्ट्रपति आपस में भिड़े

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों अमेजन के जंगलों में लगी आग को अंतरराष्ट्रीय समस्या बताया है। उन्होंने कहा कि जी-7 में इस समस्या को वरीयता से देखने की जरूरत है। मैक्रों ने ट्वीट करके लिखा कि हमारा घर जल रहा है, सच में। अमेजन का जंगल, दुनिया का फेफड़ा जोकि 20 फीसदी ऑक्सीजन धरती को मुहैया कराता है, वह जल रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय समस्या है। जी-7 समिट में शुरुआती दो दिनों में तमाम देशों को एक साथ मिल कर इस समस्या का आपातकाल के तौर पर देखने की जरूरत है।

fire

ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारो जोकि राइट विंग नेशनिल्ट हैं, उन्होंने मैक्रों के बयान पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अमेजन में लगी आग हमारे देश की आंतरिक समस्या है, लेकिन मैक्रों इस समस्या का फायदा उठाकर अपने व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने सुझाव दिया है कि जी-7 समिट में अमेजन की आग की समस्या पर बात करने की जरूरत है, लेकिन यह उनकी उपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है जोकि 21 सदी में कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

ब्राजील के विदेश मंत्री एरनेस्टो अराउजो ने भी इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत करार दिया है। बता दें कि अमेजन के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से भारी आग लगी हुई है, जिसको लेकर दुनियाभर के लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की है। ब्रिटेन के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने भी इसको लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि हमारी दुनिया मुश्किल में है, इसे देखकर चिंता होती है। वहीं फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी ट्वीट करके लिखा है कि दुनिया को 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वाला अमेजन का जंगल पिछले तीन हफ्तों से जल रहा है।

इसे भी पढ़ें- भारत में घुसे लश्‍कर के 6 आतंकवादी, तमिलनाडु में हाई अलर्टइसे भी पढ़ें- भारत में घुसे लश्‍कर के 6 आतंकवादी, तमिलनाडु में हाई अलर्ट

Comments
English summary
France President call Amazon fire international problem Brazil presidents hits on him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X