क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ़्रांस से दूरी 16 हज़ार किलोमीटर लेकिन बाशिंदे नहीं चाहते आज़ादी

जनमत संग्रह के शुरुआती परिणाम आने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं ने कहा है कि यह फ्रांस गणतंत्र में भरोसे को दिखाता है. मई में न्यू कैलेडोनिया का दौरा करते समय मैक्रॉं ने कहा था कि न्यू कैलेडोनिया के बिना फ्रांस कम ख़ूबसूरत होगा.

फ़्रांस के उपनिवेश रहे जिबूती और वनुआतू के मुक़ाबले न्यू कैलेडोनिया में जनमत संग्रह के अलग परिणाम आए हैं. 1977 में जिबूती और 1980 में वनुआतू ने आज़ादी के पक्ष में मतदान किया था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
न्यू कैलेडोनिया के लोग
AFP
न्यू कैलेडोनिया के लोग

दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर में फ्रांस के नियंत्रण वाले द्वीप न्यू कैलेडोनिया में हुए जनमत संग्रह के परिणामों से पता चला है कि वहां के लोग फ्रांस के साथ रहना चाहते हैं.

56.4 फ़ीसदी लोगों ने फ़्रांस का हिस्सा बने रहने के पक्ष में मतदान किया है. वहीं, 43.6 फ़ीसदी लोगों ने फ़्रांस से आज़ादी चाही है

न्यू कैलेडोनिया में इस बात को लेकर रविवार को जनमत संग्रह हुआ था कि वहां के लोग फ़्रांस से आज़ादी चाहते हैं या फ़्रांस का हिस्सा बने रहना चाहते हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जनमत संग्रह के दौरान तकरीबन 80 फ़ीसदी मतदान हुआ.

इस क्षेत्र की राजधानी नोमेया में पेरिस के प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में यह मतदान हुआ.

न्यू कैलेडोनिया में निकल धातु की भारी मात्रा में मौजूद है. इस धातु का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान में इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही फ़्रांस के लिए रणनीतिक तौर पर इस क्षेत्र की राजनीतिक और आर्थिक महत्ता है.

ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में मौजूद इस क्षेत्र में कुल एक लाख 75 हज़ार मतदाता हैं. साथ ही इस इलाक़े के मूल लोग जिन्हें कनक कहा जाता है उनकी आबादी 39.1 फ़ीसदी है. जो फ़्रांस से अलग होने की मांग कर रहे हैं.

मतदान
AFP
मतदान

एक अरब यूरो से अधिक देता है फ़्रांस

अलगाववादी कनक लोगों द्वारा 1988 में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद एक शांति समझौता हुआ था जिसमें इस जनमत संग्रह का वादा किया गया था.

राजधानी नोमेया में मौजूद पत्रकार प्रियंका श्रीनिवासन का कहना है. "आज़ादी समर्थक बहुत से लोग है जिसमें यहां की मूल आबादी के लोग हैं जिन्हें कनक कहा जाता है. वे वास्तव में देश का नियंत्रण अपने हाथों में लेना चाहते हैं और देश चलाना चाहते हैं. वे नहीं चाहते कि फ़्रांस का उन पर कब्ज़ा हो. दूसरी और फ़्रांस के समर्थक भी हैं और उनकी बहुत सी चिंताएं हैं जिनमें आर्थिक और सुरक्षा जैसे बड़े मुद्दे हैं. फ्रांस 1.5 अरब यूरो हर साल इस क्षेत्र को देता है और वे मानते हैं कि बिना पैसे के इस देश को कष्ट झेलना होगा."

फ़्रांस से न्यू कैलेडोनिया की दूरी साढ़े 16 हज़ार किलोमीटर से भी अधिक है. 1853 में फ्रांस ने इस पर कब्ज़ा किया था और इसे वह इसे बंदीगृह के तौर पर इस्तेमाल कर चुका है.

इमैनुएल मैक्रॉं
Getty Images
इमैनुएल मैक्रॉं

दो जनमत संग्रह और होंगे

जनमत संग्रह के शुरुआती परिणाम आने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं ने कहा है कि यह फ्रांस गणतंत्र में भरोसे को दिखाता है. मई में न्यू कैलेडोनिया का दौरा करते समय मैक्रॉं ने कहा था कि न्यू कैलेडोनिया के बिना फ्रांस कम ख़ूबसूरत होगा.

फ़्रांस के उपनिवेश रहे जिबूती और वनुआतू के मुक़ाबले न्यू कैलेडोनिया में जनमत संग्रह के अलग परिणाम आए हैं. 1977 में जिबूती और 1980 में वनुआतू ने आज़ादी के पक्ष में मतदान किया था.

हालांकि, ऐसा नहीं है कि इस जनमत संग्रह के बाद न्यू कैलेडोनिया में आज़ादी की चर्चाएं समाप्त हो जाएंगी क्योंकि 2022 से पहले आज़ादी पर दो और जनमत संग्रह होने हैं.

ये भी पढ़ें:

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
France distance from 16 thousand kilometers but does not want independence
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X