क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कई घंटों तक अलमारी में 4 साल के बच्चे को बिठाती थी मां, निकलने पर देती थी इससे भी कड़ी सजा

अमेरिका के ह्यूस्टन में पिछले काफी समय से अलमारी में रह रहे एक बच्चे की कस्टडी बाल कल्याण अधिकारियों को सौंप दी गई है। 4 साल के इस बच्चे ने मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को बताया कि वो अलमारी में रहता था और चूहें उसके दोस्त थे।

Google Oneindia News
Rats

ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन में पिछले काफी समय से अलमारी में रह रहे एक बच्चे की कस्टडी बाल कल्याण अधिकारियों को सौंप दी गई है। 4 साल के इस बच्चे ने मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को बताया कि वो अलमारी में रहता था और चूहें उसके दोस्त थे। बच्चे का ड्रग मेथाम्फेटामाइन एक्सपोजर के लिए किया गया परीक्षण भी सकारात्मक आया है।

चूहे और कॉकरोच थे दोस्त

चूहे और कॉकरोच थे दोस्त

टेक्सस के ह्यूस्टन में 20 दिसंबर को पुलिस ने मेथ ड्रग के बेचे जाने के शक में एक घर में छापा मारा था जब उन्हें ये बच्चा मिला। जब पुलिस ने घर पर छापा मारा तो बच्चे की मां गायब थी लेकिन उसे बाद में गिरफ्तार किया गया। अटॉर्नी रेचल के अनुसार बच्चे ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसे कई घंटों तक अलमारी से बाहर निकलने नहीं दिया जाता था। चूहें और कॉकरोच इस बच्चे के दोस्त थे जो उसे अक्सर मिलने भी आया करते थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बच्चे ने देखीं कई गलत चीजें

बच्चे ने देखीं कई गलत चीजें

अटॉर्नी ने ये बताया कि अगर बच्चा अलमारी से निकलने की कोशिश भी करता था तो उसे कड़ी सजा दी जाती थी। ऐसा करने पर बच्चे को फ्रिज के ऊपर बिठा दिया जाता था। मां पर पुलिस ने बच्चे को खतरा पहुंचाने का आरोप लगाया है। अटॉर्नी ने ये भी कहा कि न्नहें बच्चे ने वो सभी चीजें देखी हैं जो एक व्यस्क को भी नहीं देखनी चाहिए थीं। वहीं अपने बचाव में इस निर्दयी मां ने कहा कि बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी किसी और की थी। जब उसे केयरटेकर को पहचानने के लिए कहा गया तो वो ऐसा नहीं कर पाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पिता ने वापस मांगी बेटे की कस्टडी

पिता ने वापस मांगी बेटे की कस्टडी

पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जो इस घर में ड्रग बनाता और बेचता था। मामले के सामने आने के बाद से बेटे के पिता ने बच्चे की कस्टडी की मांग की है। बच्चे के पिता का कहना है कि उसने थैंक्सगीवींग के बाद बेटे को मां के साथ छोड़ा था और अब उसे कस्टडी वापस चाहिए। बाल कल्याण अधिकारियों ने कहा है कि वो पहले ड्रग्स का दोषी था और मंगलवार तक उसने ड्रग्स के परीक्षण के लिए आने के लिए मना कर दिया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शादी के कुछ पल बाद ही इस लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, देखकर हैरान रह गए मेहमानशादी के कुछ पल बाद ही इस लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, देखकर हैरान रह गए मेहमान

Comments
English summary
Four Year Old Boy Lived In Cupboard, Made Friends With Rats And Roaches In America.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X