क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व पीएम ने तोहफे में मिली घड़ियां बेचकर करोड़ों कमाए! बुरे फंसे इमरान, नोटिस जारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी किया है। उन्हें 18 अगस्त को सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 8 अगस्त : पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को सरकारी खजाना संग्रह विवाद (तोशखाना) के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 18 अगस्त को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM-Pakistan Democratic Movement) ने खान के खिलाफ शिकायत की थी कि, पूर्व पीएम ने अपने कार्यकाल के दौरान तोशखाना से अधिकांश सामान मुफ्त में लिया था।

Recommended Video

Pakistan: Imran Khan मुश्किल में फंसे, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस | वनइंडिया हिंदी *International
इमरान ने घड़ी बेचकर करोड़ों कमाए! नोटिस जारी

इमरान ने घड़ी बेचकर करोड़ों कमाए! नोटिस जारी

पीडीएम का दावा है कि, इमरान खान ने कुछ वस्तुओं के लिए ही भुगतान किया था, जो वह तोशखाना से घर ले गए थे, लेकिन ज्यादातर सामान उन्होंने बिना भुगतान किए सरकारी खजाने से ले लिया था। पीडीएम की शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि, इमरान खान ने मिलने वाले उपहारों के बारे में खुलासा नहीं किया है और अपने बयानों में जानकारियां छुपाई हैं।

क्या कहता है पाकिस्तानी कानून

क्या कहता है पाकिस्तानी कानून

पाकिस्तान के कानून के मुताबिक, विदेशी नेताओं से मिलने वाले किसी भी उपहार को सरकारी खजाने में जमा कराना होता है। हालांकि,पूर्व पाकिस्तानी पीएम पर सिर्फ घड़ियों को ही बेचने का आरोप नहीं है। उन पर कई और महंगे और कीमती तोहफों को भी बेचने का आरोप भी लगा है। पाकिस्तान के कानून के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों को मिलने वाले उपहारों की सूचना तुरंत दी जानी चाहिए, ताकि इसके मूल्य का आंकलन किया जा सके और मूल्यांकन किए जाने के बाद ही प्राप्तकर्ता एक विशिष्ट राशि जमा करके उपहार अपने पास रख सकता है। कानून के मुताबिक, अगर प्राप्तकर्ता उपहार के लिए तय राशि जमा नहीं करता है तो ये उपहार या तो तोशखाना में जमा रहते हैं या फिर उन्हें नीलाम कर दिया जाता है। नीलाम से प्राप्त रकम को राष्ट्रीय खजाने में जमा करवा दिया जाता है।

हीरे-जवाहरात लगी हुई घड़ियों को बेच दिया

हीरे-जवाहरात लगी हुई घड़ियों को बेच दिया

मीडिया रिपोर्टों ने एक आधिकारिक जांच विवरण के हवाले से दावा किया है कि खान ने प्रधानमंत्री रहने के दौरान इन हीरे-जवाहरात लगी हुई घड़ियों को बेच दिया था। इन घड़ियों से उन्होंने कीमती घड़ियों से करोड़ों रुपये कमाए हैं। इन 3 घड़ियों की कुल कीमत 15.4 करोड़ रुपये है। इमरान ने इन्हें कुल कीमत से बहुत कम सिर्फ 3.6 करोड़ रुपये में बेचा था।

शहबाज सरकार का आरोप

शहबाज सरकार का आरोप

इस साल अप्रैल में, शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर दुबई में 14 करोड़ रुपये के तोशाखाना उपहार बेचने का आरोप लगाया था। खबर के मुताबिक, प्रधानंमत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल के दौरान तोशाखाने के तोहफे दुबई में 14 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। इमरान खान ने शरीफ के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने तोहफे बेचे हैं। इमरान खान ने सरकार में रहते हुए नियमों में बदलाव किया था। तोशाखाना नियमों में बदलाव कर तय किया था कि तोहफे की मूल कीमत का 50 फीसदी का भुगतान करके उसे अपने पास रखा जा सकता है।

इमरान की टिप्पणी

इमरान की टिप्पणी

शहबाज शरीफ का रहस्योद्घाटन इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में दायर तोशाखाना के विवरण की मांग वाली एक याचिका के संबंध में एक सवाल के जवाब में आया, जिस पर तत्कालीन पीएम इमरान खान ने टिप्पणी की थी कि आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के अनुसार विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : ऋषि सुनक ने अपने निजी जीवन के खोले राज, कहा, 'मैं व्यवस्थित हूं, और मेरी पत्नी......ये भी पढ़ें : ऋषि सुनक ने अपने निजी जीवन के खोले राज, कहा, 'मैं व्यवस्थित हूं, और मेरी पत्नी......

Comments
English summary
The Election Commission of Pakistan (ECP) has issued a notice to former Prime Minister and Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) chief, Imran Khan in connection with the government treasure-house collection controversy and summoned him for a hearing on August 18. The notice was issued to Khan after Pakistan Democratic Movement (PDM) filed a reference against him claiming that the ex-PM took most of the items from the treasure house "free of cost" during his tenure, Geo TV reported.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X