क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए वॉलिंटियर बने ओबामा, बुश और क्लिंटन, TV पर लाइव लेंगे डोज

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। किसी उत्पादन का प्रचार अगर तीन पूर्व राष्ट्रपतियों द्वारा किया जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। हम बात कर रहे हैं, बराक ओबामा, जॉर्ड डब्लू बुश और बिल क्लिंटन की। वे टीवी पर लाइव कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने जा रहे हैं। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपतियों बराक ओबामा (Barack Obama), जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश (George W. Bush) और बिल क्‍लिंटन (Bill Clinton) की ओर से कोविड-19 वैक्‍सीन के वॉलंटियर बनने की बात सामने आई है। ताकि लोगों में वैक्सीन को लेकर विश्वास पैदा हो सके। नवंबर महीने में गैलप पोल के एक सर्वे में अमेरिकियों के मन में कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर काफी डर देखा गया है।

तीन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति लेंगे वैक्सीन

तीन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति लेंगे वैक्सीन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने कहा है कि अमेरिकी नागरिकों में कोरोना वायरस वैक्सीन के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए वे पहले स्वयं टीकाकरण करवाने के लिए तैयार हैं। इनका कहना है कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन की ओर से वैक्‍सीन को मंजूरी मिलने के बाद इसकी सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच पैदा हुए अविश्‍वास को खत्‍म कर देंगे।

पूर्व राष्ट्रपति भरोसा कायम करने के लिए कोरोना वैक्सीन लेने को तैयार

पूर्व राष्ट्रपति भरोसा कायम करने के लिए कोरोना वैक्सीन लेने को तैयार

बराक ओबामा ने यह माना कि अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय में बहुत लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस वैक्सीन पर विश्वास नहीं है। ओबामा ने कहा कि, मुझे शीर्ष अमेरिकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फाउची पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा है कि, यह वैक्सीन सुरक्षित है तो वह इसे जरूर लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, मैं इसे लूंगा और मैं इसे टीवी पर ले सकता हूं या इसे फिल्माया जा सकता है ताकि लोगों को पता चले कि मुझे इस विज्ञान पर भरोसा है।

ओबामा बोले-वैक्सीन कई बीमारी का इलाज है

ओबामा बोले-वैक्सीन कई बीमारी का इलाज है

उन्होंने जोर देकर कहा कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन पोलियोमाइलाइटिस जैसी बीमारियों को खत्म करते हैं और खसरा और चेचक से होने वाली सामूहिक मौतों को रोकते हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश के के चीफ ऑफ स्टाफ फ्रेडी फोर्ड ने बताया कि उन्होंने डॉ फाउची और व्हाइट हाउस के कोरोना वैक्सीन प्रतिक्रिया टीम से बात की है। बुश ने बातचीत के दौरान टीम से पूछा कि वह टीके को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए क्या कर सकते हैं।

पूर्व राष्ट्रपति बुश भी लाइन में लगकर खुशी से कैमरे पर वैक्सीन लगवाएंगे

पूर्व राष्ट्रपति बुश भी लाइन में लगकर खुशी से कैमरे पर वैक्सीन लगवाएंगे

फ्रेडी फोर्ड ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन को सुरक्षित समझा जाना चाहिए और प्राथमिकता के हिसाब से लोगों को दिया जाना चाहिए। इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति बुश भी लाइन में लगकर खुशी से कैमरे पर वैक्सीन लगवाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी कहा है कि वह सार्वजनिक रूप से कोरोना वायरस वैक्सीन को लेने के लिए तैयार हैं। उनके प्रवक्ता एंजल उवेका ने कहा, राष्ट्रपति क्लिंटन वैक्सीन उपलब्ध होते ही सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं के आधार पर टीकाकरण जरूर करवाएंगे और अगर अमेरिकी नागरिकों में टीकाकरण के प्रति विश्वास पैदा करने में मदद मिली तो वह इसे सार्वजनिक तौर पर भी ले सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में फिर कम हुए RT-PCR टेस्ट के दाम, अब 1000 रुपए से भी कम में होगा कोरोना का टेस्टपश्चिम बंगाल में फिर कम हुए RT-PCR टेस्ट के दाम, अब 1000 रुपए से भी कम में होगा कोरोना का टेस्ट

Comments
English summary
Former Presidents Barack Obama, George Bush and Bill Clinton Get Coronavirus Vaccine On Camera
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X