क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पूर्व प्रेमी ने सेक्स टेप जारी कर यूं बर्बाद किया'

एक यूट्यूब पॉर्न स्टार की कहानी जिसके पूर्व बॉयफ्रेंड ने रिवेंज पॉर्न का सहारा लिया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
क्रिसी चेम्बर्स
BBC
क्रिसी चेम्बर्स

यूट्यूब स्टार क्रिसी चेम्बर्स ने हाल में चार साल बाद एक क़ानूनी जंग जीती है. उन्होंने इस क़ानूनी लड़ाई में जीत अपने पूर्व प्रेमी के ख़िलाफ़ हासिल की है.

क्रिसी के पूर्व प्रेमी ने यौन संबंध बनाते हुए एक वी़डियो शेयर किया था. क्रिसी की तरह ज़्यादातर पीड़ितों के लिए इस तरह का अनुभव दर्दनाक और अवसाद में डालने वाला रहा है.

क्रिसी चेम्बर्स ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मेरे जीवन का ऐसा कोई हिस्सा नहीं था जो प्रभावित हुए बिना रहा. ऐसा मेरे पूर्व प्रेमी ने ही किया. उसने सेक्स टेप को सार्वजनिक कर दिया था. इससे मेरे जीवन का हर कोना प्रभावित हुआ. मुझे पता है कि इसका असर मेरे बाक़ी जीवन पर भी रहेगा.''

क्रिसी चेम्बर्स
Getty Images
क्रिसी चेम्बर्स

क्रिसी ने बताया, ''शुरुआत में एक दोस्त ने मुझे सतर्क किया कि कोई इस तरह के लिंक को सार्वजनिक कर रहा है. हमारे यूट्यूब चैनल के लिंक को प्रसारित किया जा रहा था. कहा जा रहा था कि जो सोचते हैं कि क्रिसी चेम्बर्स रोल मॉडल है उन्हें यह देखना चाहिए. दरअसल वो वेश्या है. इन वीडियो को आप देखिए. मैंने उस लिंक पर क्लिक किया और जो हुआ वैसा कभी नहीं हुआ था. मैं ज़मीन गिर गई और ऐसा लग रहा था कि कोई बेसबॉल के बैट से मुझे मार रहा हो.''

क्रिसी ने आगे बताया, ''23 साल की उम्र में मैं शराब की लत में बुरी तरह से फंस गई. मैं लगभग मर चुकी थी. मैं अवसादग्रस्त, परेशान और डरपोक हो गई थी. इससे मेरी रिलेशनशिप बुरी तरह से प्रभावित हुई. मैं सफलतापूर्वक यूट्यूब चैनल चला रही थी. तब मुझे 50 हज़ार युवतियां फॉलो कर रही थीं.''

ब्रिटेन में बदले की भावना से इस तरह के वीडियो जारी करने की प्रवृत्ति साल दर साल बढ़ती जा रही है. यहां 2015 में रिवेंज पॉर्न हेल्पलाइन शुरू की गई थी. हेल्पलाइन में इस तरह की शिकायतें लगतार बढ़ रही हैं. जब इस हॉटलाइन को शुरू किया गया था तो महज 500 शिकायतें आई थीं. 2017 में इस तरह की शिकायतें बढ़कर 1000 हो गईं.

क्रिसी चेम्बर्स
Getty Images
क्रिसी चेम्बर्स

अगर किसी के पास पॉर्न से जुड़े वीडियो या तस्वीरें होती हैं तो उसकी परिणति सार्वजनिक होना ही होता है. रिवेंज पॉर्न पीड़िताओं को मदद करने वाले एक संगठन का कहना है, ''अगर आप रिलेशनशिप में भी हैं तो निजी पलों की तस्वीरें साझा करते वक़्त बहुत सतर्क रहें. इस बात की पूरी आशंका है कि इन्हें सार्वजनिक किया जा सकता है.''

इसके साथ ही एक सलाह यह भी है कि सोशल मीडिया अकाउंट्स में प्रिवेसी सेटिंग्स को हमेशा देखना चाहिए. अगर आप वेबकैम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसे हमेशा ऑफ़ करके रखना चाहिए. लेकिन अगर किसी ने आपके निजी पलों की तस्वीरें साझा कर दी हैं तो क्या किया जाना चाहिए?

रीबेका शार्प 2015 में रिवेंज पॉर्न हेल्पलाइन शुरू होने के बाद से ही उसके साथ काम कर रही हैं. उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर कुछ सावधानियां बरतने के लिए कहा है जिनसे ख़ुद को बचाने में मदद मिल सकती है-

क्रिसी चेम्बर्स
BBC
क्रिसी चेम्बर्स

आपके पास एक रिकॉर्ड होना चाहिए कि ऑनलाइन क्या शेयर किया गया है. अगर मामला अदालत में नहीं पहुंचा है फिर भी आगे चलकर यह आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. रीबेका ने न्यूज़बीट से कहा, ''हमलोग हमेशा इस बात के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि आपको जब भी इस तरह की सामग्री मिले उसका स्क्रीनशॉट्स ज़रूर लें.''

रिपोर्ट दर्ज़ कराने के बाद सोशल मीडिया से इन सामग्रियों को तत्काल डिलीट करवाया जा सकता है. लेकिन अगर इसे अपराध साबित करना है तो आपके पास सबूत होने चाहिए.

रीबेका ने कहा, ''पुलिस हमेशा सबूतों के आधार पर छानबीन करती है इसलिए आप सबूतों को रखने में चूक नहीं करें.'' रीबेका का कहना है कि सोशल मीडिया के जो अहम मंच हैं वहां से रीवेंज पॉर्न को डिलीट करने की प्रक्रिया काफ़ी आसान है.

पॉर्न
Getty Images
पॉर्न

उनका कहना है कि यहां ऐसी विषय वस्तु को लेकर कड़े दिशानिर्देश हैं और यूजर्स अंतरंग सामग्री को ख़ुद से डिलीट कर सकते हैं.

ब्रिटेन में रिवेंज पॉर्न हॉटलाइन उन एडल्ट वेबसाइटों के साथ मिलकर ठीक से काम कर रही है, लेकिन दिक़्क़त ग़ैरक़ानूनी बेवसाइटों के साथ है. रीबेका कहती हैं, ''पॉर्नहब और एक्सवीडियो जैसी वेबसाइटों से हमें सकारात्मक सहयोग मिलता है, लेकिन समस्या अनियमित बेवसाइटों के साथ है.''

उनका कहना है कि ऐसी वेबसाइटों के साथ क़ानूनी लड़ाई ही लड़नी पड़ती है. क़ानूनी लड़ाई में इंसाफ़ तो मिलता है, लेकिन जितना नुक़सान होना होता है उसे रोकना संभव नहीं हो पाता है.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Former boyfriend released tape and wasted
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X