क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'निडर' पुतिन दुनिया के सबसे ताकतवर राजनेता, पीएम मोदी नौंवे

Google Oneindia News

लंदन। फोर्ब्‍स मैगजीन की ओर से दुनिया के सबसे ताकतवर शख्सियतों की लिस्‍ट जारी की गई है। इस लिस्‍ट में रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन को पहला स्‍थान मिला है।

वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लिस्‍ट में नौंवे पायदान पर हैं। साथ ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर आए हैं।

यह लगातार तीसरा मौका है जब राष्‍ट्रपति पुतिन को पहला स्‍थान मिला है। मैगजीन ने उन्‍हें एक ऐसी शख्‍सियत बताया है जो दुनिया की परवाह किए बिना जो चाहते हैं वह करके रहते हैं।

आगे की स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और जानिए कि आखिर फोर्ब्‍स की इस लिस्‍ट में कौन किस नंबर पर है और किसके लिए फोर्ब्‍स ने क्‍या लिखा है।

ब्‍लादीमिर पुतिन-जो ठानते हैं करके दिखातें हैं

ब्‍लादीमिर पुतिन-जो ठानते हैं करके दिखातें हैं

63 वर्षीय पुतिन नंबर वन हैं और मैग्‍जीन का मानना है कि वह एक निडर राजनेता हैं। फोर्ब्‍स के मुताबिक यूक्रेन संकट के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद रूस की हालात से पुतिन जरा भी नहीं घबराए और उन्‍होंने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी दे दी।

एंजेला मार्केल-धरती की ताकतवर महिला

एंजेला मार्केल-धरती की ताकतवर महिला

61 वर्षीय एंजेला मार्केल पिछले 10 वर्षों से जर्मनी की कमान संभाल रही हैं। फोर्ब्‍स ने उन्‍हें दुनिया की सबसे ताकतवर महिला करार दिया है। लिस्‍ट के मुताबिक जिस तरह से उन्‍होंने ग्रीस संकट का मुकाबला किया वह अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है।

बराक ओबामा-कम हो रहा है प्रभाव

बराक ओबामा-कम हो रहा है प्रभाव

अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था और सबसे ताकतवर देश है। लेकिन फोर्ब्‍स ने लिखा है कि अपने कार्यकाल के अंतिम दौर तक आते-आते राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की चमक अब फीकी पड़ने लगी है। मार्केल और पुतिन के आगे वह कमजोर साबित हो रहे हैं।

पोप फ्रांसिस

पोप फ्रांसिस

पोप फ्रांसिस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर है। मैगजीन के मुताबिक वह दुनिया की एक बड़ी आबादी के धार्मिक नेता है। फोर्ब्‍स ने पोप फ्रांसिस के सितंबर में अमेरिका दौरे के साथ अमेरिकी कांग्रेस को क्‍लाइमेट चेंज और मिडिल ईस्‍ट में ईसाईयों पर जारी जुल्‍मों पर बात करने का जिक्र लिस्‍ट में किया है।

शी जिनपिंग-हैरान करने वाले नेता

शी जिनपिंग-हैरान करने वाले नेता

शी जिनपिंग के बारे में मैगजीन ने लिखा है कि वह चीन के एक हैरान कर देने वाले नेता हैं। उनमें दुनिया का एक बेहतरीन नेता बनने के सारे गुण मौजूद हैं। उन्‍होंने चीन की राजनीति को एक नया बदलाव और स्‍वरूप दिया है जहां पर मीडिया को भी कुछ बातों अनुमति मिली है।

बिल गेट्स बदल रहे हैं दुनिया की सूरत

बिल गेट्स बदल रहे हैं दुनिया की सूरत

लिस्‍ट में छठवें नंबर पर मौजूद हैं माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स जिनके बारे में मैगजीन ने लिखा है कि वह अपनी पत्‍नी मिरांडा के साथ मिलकर दुनिया की गरीबी को कम कर उसे एक नई दिशा देने के लिए काम कर रहे हैं।

जैनेट येलेन-दुनिया की नजरें

जैनेट येलेन-दुनिया की नजरें

फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में सांतवें नंबर पर हैं अमेरिका के फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जैनेट येलेन। मैगजीन के मुताबिक दुनिया की नजरें दिसंबर में होने फेडरल रिजर्व की ओर से जारी ब्‍याज की नई दरों पर टिकी हैं जिसका जिम्‍मा जैनेट पर ही है।

डेविड कैमरुन

डेविड कैमरुन

ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरुन इस लिस्‍ट में आंठवें नंबर पर हैं। मैगजीन ने कैमरुन के बारे में लिखा है कि इस वर्ष फिर से सत्‍ता संभालने वाले 49 वर्षीय कैमरुन दुनिया के एक लोकप्रिय नेता हैं जो देश में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं।

नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को मैगजीन ने नौंवा स्‍थान दिया है। मैगजीन ने हालांकि उनकी तारीफ की है लेकिन लिखा है कि सिर्फ दुनिया के नेताओं के साथ हाथ मिलाने से कुछ नहीं होगा उन्‍हें कड़े और ठोस कदमों को उठाना पड़ेगा।

लैरी पेज

लैरी पेज

गूगल के सीईओ लैरी पेज को लिस्‍ट में नौंवा स्‍थान दिया गया है। मैगजीन के मुताबिक लैरी दिन रात नए आइडियाज के बारे में सोचते हैं और यह गूगल को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की ओर बड़ा कदम है।

Comments
English summary
Forbes declares Vladimir Putin most powerful while Indian PM Narendra Modi is on 9th position. German Chancellor Angela Markel is 2nd and US President Barack Obama is on 3rd in the latest list.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X