क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खाने की कमी, फिर क्या खाते हैं उत्तर कोरियाई?

उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे वहां खाने-पीने की चीजों की भी कमी है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

अपने अनियंत्रित परमाणु कार्यक्रम के चलते उत्तर कोरिया को कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है.

बीते साल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत कई देशों ने उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु कार्यक्रम की वजह से आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंधों के जरिए उत्तर कोरिया के आय के स्रोत पर शिकंजा कसने की कोशिश की है. उत्तर कोरिया से कपड़ों के निर्यात पर रोक के अलावा तय सीमा तक ही कच्चे तेल के आयात की अनुमति दी गई है.

इसके अलावा अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान ने भी उत्तर कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे.

इन प्रतिबंधों के चलते उत्तर कोरिया के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. देश के भीतर खाने की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करवा पाना मुश्किल हो गया है.

ऐसे हालात में उत्तर कोरियाई लोगों ने खाने के कमी को दूर करने के लिए कुछ नए पकवान बनाने शुरू किए हैं.

एक नज़र इन ख़ास पकवानों पर-

उत्तर कोरियाई पकवान
Reuters
उत्तर कोरियाई पकवान

वैसे तो उत्तर कोरिया में पिछले कई सालों से खाने के कमी एक आम सी बात हो गई है. यही वजह है कि यहां के लोगों ने सामान्य साम्रगी से ही अलग-अलग तरीके का खाना बनाने की विधियां इजाद कर ली.

जिस पकवान की तस्वीर ऊपर लगी है उसका नाम है सोक्काडुजियन. इसे आम भाषा में 'क्विक केक' भी कहते हैं. इस केक को बनाने के लिए उसे बेक करने की ज़रूरत नहीं पड़ती और इसे बनाने में वक्त भी बहुत कम लगता है.

होंग युन हेई कुछ समय पहले उत्तर कोरिया से दक्षिण कोरिया भाग गई थीं. उन्होंने बताया कि वे भुट्टे से स्वादिष्ट केक बना लेती हैं.

उत्तर कोरियाई पकवान
Reuters
उत्तर कोरियाई पकवान

होंग युन हेई सोला में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं. वे बताती हैं कि उत्तर कोरिया में गरीब लोग आमतौर पर भुट्टा खाते हैं क्योंकि यह चावल से सस्ता होता है. होंग युन हेई अपने रेस्टोरेंट में यह खाना बनाकर दिखाती हैं जो उत्तर कोरिया के लोग खाने की कमी के दौरान बनाते हैं.

उत्तर कोरियाई पकवान
Reuters
उत्तर कोरियाई पकवान

इस खाने का नाम इंजेक्टर है, यह शाकाहारी प्रोटीन से युक्त है. इसका दूसरा नाम 'ह्यूमन मेड मीट' भी है. यह एक शाकाहारी मीट की तरह होता है जिसे सोयाबीन से बनाया जाता है.

उत्तर कोरियाई पकवान
Reuters
उत्तर कोरियाई पकवान

इसका नाम इंज़ोगोगिबाब है. यह इंज़ोगोगी या वेज मीट से बनाया जाता है. इसे चावल के साथ या फ़िर मछली के साथ खाया जाता है. माना जाता है कि इस खाने में कैलेरी बहुत कम होती है जबकि प्रोटीन और फ़ाइबर भरपूर मात्रा में होता है.

उत्तर कोरियाई पकवान
Reuters
उत्तर कोरियाई पकवान

इस खाने का नाम है डुबुबाब. इसमें टोफू या सोयाबीन दूध की एक पतली सी परत होती है, साथ ही चावल के आटे की परत भी लगी होती है. उत्तर कोरियाई नागरिकों के लिए यह एक सस्ता स्नैक है, जिसे वे सॉस के साथ खाते हैं.

उत्तर कोरियाई पकवान
Reuters
उत्तर कोरियाई पकवान

ये बिस्किट बेहद स्वादिष्ट होते हैं. ये ऊपर से नरम और भीतर से गीले होते हैं. इन्हें आटे और चीनी से बनाया जाता है. कभी-कभी इनमें अंगूरों का प्रयोग भी किया जाता है.

उत्तर कोरियाई पकवान
Reuters
उत्तर कोरियाई पकवान

यह एक तरह का सॉस है जिसे अलग-अलग सब्जियां मिलाकर बनाया जाता है. इसमें चावल के दाने और सूअर का खून भी मिलाया जाता है.

उत्तर कोरियाई पकवान
Reuters
उत्तर कोरियाई पकवान

कुंगसुन्गा नामक यह डिश पॉपकॉर्न जैसी दिखती है. इसे सोयाबीन के दानों के साथ चीनी मिलाकर बनाया जाता है. उत्तर कोरियाई नागरिकों के बीच इसे काफ़ी पसंद किया जाता है.

उत्तर कोरियाई पकवान
Reuters
उत्तर कोरियाई पकवान

अलसाटोंग को बनाने के लिए चीनी और सिरके को मिलाया जाता है. यह डिश विशेष मौकों पर बनाई जाती है जैसे किम सुंग इल की जयंती के अवसर पर.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Food shortage then what are North Korea
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X