क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरक्राफ्ट नहीं उड़ाने दिया तो एयरपोर्ट में घुसकर स्टूडेंट चुराने लगा प्लेन

Google Oneindia News

ओरलैंडो। आपने कार, बाईक और ट्रक की चोरी की खबर सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि, किसी ने विमान चोरी किया है। जी हां अमेरिका में एक 22 साल का लड़का पैसेंजर जेट चुराते समय पकड़ा गया। मामला फ्लोरिडा के ऑर्लेंडो एयरपोर्ट का है। ये लड़का एयरपोर्ट की दीवार फांदकर पैसेंजर जेट में घुसा था। जेट चलाने की कोशिश के दौरान उसे हिरासत में ले लिया गया। एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया कि जिस वक्त सेंकट ने विमान चुराने की कोशिश की, उस समय विमान मेन्टेनेंस के लिए खड़ा था।

आरोपी छात्र की पहचान निशल संकट के रूप पर हुई है

आरोपी छात्र की पहचान निशल संकट के रूप पर हुई है

छात्र के पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी था पर उसे एयरक्राफ्ट उड़ाने की अनुमति नहीं मिली थी। इसलिए उसने विमान को चोरी करने की कोशिश की। आरोपी छात्र की पहचान निशल संकट के रूप पर हुई है। मेलबर्न पुलिस चीफ डेविड गिलिस्पी ने बताया कि, आरोपी फ्लोरिडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी का छात्र है। उसके पास कनाडा और त्रिनिनाद दोनों ही देशों की नागरिकता मौजूद है।

निशल के पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है

निशल के पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है

पुलिस ने बताया कि, वह अमेरिका में वैध तरीके से रह रहा था। उन्होंने बताया कि, इस मामले में आतंकवाद से कई संबंध नहीं है। पुलिस ने उसके घर और गाड़ी की तलाशी भी ली लेकिन कोई हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। ऐसी भी नहीं लगा कि उसने शराब पी रखी थी। निशल के पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है।

वह एयरक्राफ्ट Airbus 321 चलाने के लिए क्वालिफाइड नहीं था

वह एयरक्राफ्ट Airbus 321 चलाने के लिए क्वालिफाइड नहीं था

लेकिन वह एयरक्राफ्ट Airbus 321 चलाने के लिए क्वालिफाइड नहीं था। इसलिए वह विमान चला ही नहीं सका। उसे दो टेक्नीशियन और दो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उस वक्त पकड़ा जब वह एयरक्राफ्ट चलाने की कोशिश कर रहा था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार संकट को जनवरी में अपने वाणिज्यिक पायलट के सार्टिफिकेट मिला था और बहु इंजन विमान उड़ाने की योग्यता रखा है।

<strong>बड़ी कार्रवाई: 8.61 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख रुपये भी बरामद</strong>बड़ी कार्रवाई: 8.61 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख रुपये भी बरामद

Comments
English summary
Florida Tech student pilota tried to steal plane in Orlando Melbourne airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X