क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#FloridaShooting: पिछले वर्ष आरोपी निकोलस ने खरीदीं थी 10 राइफल, फॉर्म में खुद को बताया था मेंटली फिट

फ्लोरिडा के मरजॉरी स्‍टोनमैन डगलस हाईस्‍कूल में बंदूक से तबाही मचाने वाले 19 वर्ष के निकोलस क्रूज ने पिछले वर्ष एक, दो नहीं बल्कि पूरी 10 राइफल्‍स हासिल कर ली थीं। अमेरिकी न्‍यूज चैनल सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

Google Oneindia News

पार्कलैंड। फ्लोरिडा के मरजॉरी स्‍टोनमैन डगलस हाईस्‍कूल में बंदूक से तबाही मचाने वाले 19 वर्ष के निकोलस क्रूज ने पिछले वर्ष एक, दो नहीं बल्कि पूरी 10 राइफल्‍स हासिल कर ली थीं। अमेरिकी न्‍यूज चैनल सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिकी राज्‍य फ्लोरिडा के पार्कलैंड में स्थित एक हाई स्‍कूल में अचानक हुई गोलीबारी में करीब 17 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के मुताबिक उन्‍होंने इस हमले के बारे में एक माह पहले ही चेतावनी दी थी लेकिन उनकी चेतावनी पर किसी ने कोई ध्‍यान नहीं दिया।

florida-shooting-250.jpg

एआर-15 राइफल से चलाईंं लोगों पर गोलियां
सीएनएन के मुताबिक इस फायरिंग में शामिल निकोलस क्रूज ने पिछले वर्ष फरवरी में कोरल स्प्रिंग्‍स में स्थित सनराइज टैक्टिकल सप्‍लाई से एआर-15 राइफल को खरीदा। निकोलस ने इसी राइफल से स्‍कूल में तबाही मचाई और कई लोगों की जान लेने के अलावा इस फायरिंग में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस स्‍टोर के मालिकों के वकीलों की ओर से बताया गया है कि जिस समय निकोलस ने उनके पास राइफल्‍स खरीदीं, किसी ने भी कोई अलर्ट नहीं दिया। बंदूक खरीदने से पहले जरूरी प्रक्रिया के तहत निकोलस ने एक सरकारी फॉर्म भरा था जिसमें उसने साफ किया था कि उसे किसी भी तरह की मानसिक बीमारी के लिए कभी अस्‍पताल नहीं ले जाया गया था।स्‍टोर मालिकों के वकील की मानें तो इस घटना के बाद से स्‍टोर मालिक खुद काफी परेशान हैं और उन्‍होंने अपना स्‍टोर बंद कर दिया है।

20 वर्ष से कम उम्र का क्रूज

क्रूज की उम्र 20 वर्ष से भी कम थी और ऐसे में उसके पास इस तरह का हथियार होना कई लोगों को हैरान कर रहा है। अमेरिका में आसानी से हथियार मुहैया हो जाने की वजह से हर वर्ष 33,000 लोगों की मौत हो जाती है। निकोलस के बारे में जो जानकारियां सामने आईं, उसके मुताबिक उसे एक बार स्‍कूल से निकाला जा चुका था। एक टीचर की ओर से बताया गया है कि उसे पहले भी उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों के लिए खतरा माना गया था। निकोलस ने इसके साथ ही कई बार टीचर्स को भी धमकियां दी थीं।

यह भी पढ़ें- मिलिए बच्‍चों की जान बचाने वाले फ्लोरिडा के इन हीरो सेयह भी पढ़ें- मिलिए बच्‍चों की जान बचाने वाले फ्लोरिडा के इन हीरो से

Comments
English summary
The suspect in last week's mass shooting at a high school in Parkland, Florida, obtained 10 rifles in the past year or so.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X