क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: आतंकी हमला झेल सकने वाले व्‍हाइट हाउस में घुसा बाढ़ का पानी, ऑफिस में लीकेज जारी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में भारी बारिश के बाद बाढ़ कहर बरपा रही है। यहां पर सोमवार को इतनी तेज बारिश हुई कि दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स का आधिकारिक निवास व्‍हाइट हाउस भी बाढ़ में डूब गया। वॉशिंगटन में सोमवार को हुई बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बाढ़ का सामना करने वाले लोगों ने बताया कि वे जिधर मुड़ते उधर ही ट्रैफिक और सड़क बंद नजर आती थी।

एक घंटे में मची तबाही

एक घंटे में मची तबाही

सोमवार को वॉशिंगटन में तेज बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते सिर्फ एक घंटे के अंदर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। बारिश इतनी तेज थी कि 15 बचावकर्मियों को तुरंत फंसी हुई कारों को रेस्‍क्‍यू करने के लिए भेजा गया। तेज बारिश से राष्‍ट्रपति का आधिकारिक निवास व्‍हाइट हाउस भी नहीं बच सका। व्‍हाइट हाउस के बेसमेंट ऑफिस में भी पानी लीक करने लगा। नेशनल वेदर सर्विस की ओर से पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी दी गई थी।

गलियां नदियों में तब्‍दील

गलियां नदियों में तब्‍दील

सर्विस ने अपनी चेतावनी में कहा था, 'यह जिंदगी पर खतरा पैदा करने वाली स्थिति है।' रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर 3.3 इंच यानी 8.4 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश इतनी तेज थी कि इसने सन् 1958 में हुई 5.6 सेंमी बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया। व्‍हाइट हाउस के करीब तो हालत यही थी कि गलियां नदियों में तब्‍दील हो गई थीं। कुछ फ्लाइट को भी बारिश की वजह से रोकना पड़ गया। अंडरग्राउंड सबवे स्‍टेशनों और एलिवेटर्स पर भी पानी भर चुका था।

जुलाई में बारिश का नया रिकॉर्ड

व्‍हाइट हाउस से बस 10 मिनट की दूरी पर फंसे कई लोगों को कुछ ही मिनटों में रेस्‍क्‍यू किया गया। नेशनल वेदर सर्विस की ओर से लोगों को आगाह किया गया। सर्विस ने अपनी वॉर्निंग में कहा, 'अपनी गाड़‍ियां मोड़ लें, जब सड़कों पर पानी भरा हो तो न निकलें। बाढ़ में सबसे ज्‍यादा मौतें गाड़‍ियों में होती हैं।' वॉशिंगटन में अभी तक जुलाई का यह सांतवा दिन है जब इतनी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

कार की छत पर चढ़े लोग

कार की छत पर चढ़े लोग

नेशनल वेदर सर्विस के मौसम विज्ञान मार्क शेनार्ड के मुताबिक सन् 1971 से बारिश का रिकॉर्ड रखा जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि सिर्फ एक घंटे के अंदर ही पुराना रिकॉर्ड टूट चुका था। फिलहाल वॉशिंगटन में कई जगहों पर बिजली की सप्‍लाई ठप है। यहां पर ऑफिस जाने वाले लोगों को पानी में फंसी अपनी कार की छत पर चढ़े हुए देखा जा सकता था।

Comments
English summary
Flood in Washington causes leaks even at White House basement office.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X