क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वे मशहूर गायक जिन्हें सिद्धू मूसेवाला की तरह गोलियों से भून दिया गया था

यह पहली बार नहीं है जब किसी लोकप्रिय गायक की यूं गोलीमार कर हत्या कर दी गई हो। इससे पहले भी कई बार दुनिया ने ये दुर्दिन देखे हैं।

Google Oneindia News

पैसा और शोहरत किसे पसंद नहीं होती है, लेकिन इसकी कीमत कभी-कभी अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। हाल ही में पंजाबी रैपर और गायक सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मनसा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को सुनकर सब सन्न रह गए। देश ही नहीं विदेशों में भी इस पंजाबी गायक को सुनने वाले अब उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब किसी लोकप्रिय गायक की यूं गोलीमार कर हत्या कर दी गई हो। इससे पहले भी कई बार दुनिया ने ये दुर्दिन देखे हैं।

टुपैक शकूर

टुपैक शकूर

टुपैक शकूर विश्व के सबसे ज़्यादा सेलिब्रेटेड रैपर्स में से एक माने जाते हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गुरू टुपैक शकूर की मौत भी उनके जैसी ही हुई। रैपर टुपैक शकूर के नाम सबसे अधिक बिकने वाले रैप आर्टिस्ट का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 7 सितंबर 1996 को टुपैक अपने दोस्तों के साथ माइक टायसन का मैच देखकर घर लौट रहे थे। तभी हमलावरों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। उन्हें चार गोलियां लगीं। छह दिन बाद 13 सितंबर 1996 को टुपैक शकूर ने दम तोड़ दिया। मौत के वक्त उनकी उम्र मात्र 25 वर्ष थी।

गुलशन कुमार

गुलशन कुमार

कैसेट किंग कहे जाने वाले गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वह पूजा कर मंदिर से बाहर आ रहे थे। तभी अचानक बाइक सवारों ने उनपर ताबड़तोड़ 16 गोलियां दाग दीं। मौके पर ही गुलशन कुमार की मौत हो गई थी। उनकी हत्या की खबर फैलते ही पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई थी। 80 के दशक में उन्होंने टी सीरीज की स्थापना की और 90 के दशक तक वो कैसेट किंग के नाम से मशहूर हो चुके थे। टी सीरीज करोड़ों की कंपनी बन चुकी थी। गुलशन कुमार की हत्या में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम का नाम लिया जाता है।

अवतार सिंह संधू(पाश)

अवतार सिंह संधू(पाश)

अवतार सिंह संधू को भले ही लोग न जानते हों मगर पाश को कौन नहीं जानता। पाश अपने दौर के क्रांतिकारी सिंगर थे और उनके गाये गीत पंजाब ही नहीं बल्कि हिन्दुस्तान के लाखों लोगों को पसंद थे। "सबसे ख़तरनाक होता है हमारे सपनों का मर जाना..." वह पंक्ति है जिसे गाहे-बगाहे लोग दोहराते रहते हैं। ये वो दौर था जब पंजाब आतंकवाद की आग में सुलग रहा था। साल 1988 में जालंधर ज़िले के तलवंडी सलेम गांव में खालिस्तानी आतंकवादियों ने पाश की उनके ही गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त पाश 37 साल के थे।

जॉन लेनन

जॉन लेनन

रॉक बैंड बीटल्स के संस्थापक सदस्य और गायक जॉन लेनन का एक समय में पूरी दुनिया में जादू चलता था। संगीत के शौकीनों के लिए बीटल्स और उनके गाने एक दस्तावेज की तरह हैं। उन गानों ने दुनिया भर में अनगिनत लोगों को जीने का, प्यार का और दोस्ती का जज्बा सिखाया। 70 के दशक में बीट्सल बैंड के सदस्यों को भगवान की तरह पूजा जाता था। 8 दिसंबर 1980 को मार्क डेविड चैपमैन नामका का शख्स जॉन लेनन के घर पहुंचा। ऑटोग्राफ लेने वाले 25 साल के युवक ने लेनन पर लगातार चार गोलियां दाग दी और उसकी हत्या कर दी।

सेलेना

सेलेना

सेलेना को टिजानो संगीत की रानी कहा जाता था। वह 1990 के दशक की सबसे अधिक बिकने वाली कलाकार थीं। सेलेना को लैटिन संगीत की दुनिया सबसे अविश्वसनीय कलाकार गायिका माना जाता है। लेकिन उनके अपने फैन-क्लब के अध्यक्ष ने वित्तीय मतभेदों के कारण 1993 गोली मार दी थी। जब उनकी हत्या हुई तब वह महज 23 साल की थी।

90% बेरोजगार लोगों वाले देश में नौकरी के लिए लड़कियों को करना पड़ता है सेक्स90% बेरोजगार लोगों वाले देश में नौकरी के लिए लड़कियों को करना पड़ता है सेक्स

Comments
English summary
five Singers who ended up like Sidhu Musewala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X