अमेरिका की पहली महिला फाइटर पायलट के साथ ऑफिसर्स ने किया रेप
वॉशिंगटन। यूएस एयरफोर्स की पहली कॉम्बेट पायलट रहीं मार्था मैकसेली की मानें तो जिस समय वह सर्विस में थीं, उस समय कुछ सीनियर ऑफिसर्स ने उनका बलात्कार किया था। मार्था न सिर्फ पहली महिला फाइटर पायलट हैं बल्कि वह अमेरिकी राज्य एरिजोना से सांसद भी हैं। मार्था 26 वर्ष तक यूएस एयरफोर्स के साथ रही हैं। 52 वर्षीय मार्था, यूएस एयरफोर्स के फाइटर स्क्वाड्रन की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। मार्था रिपब्लिकन पार्टी से सांसद हैं।

घटना के बाद एयरफोर्स को कहा अलविदा
मार्था ने अपने साथ हुए रेप की बात उस समय कही जब यौन उत्पीड़न पर बनी सीनेट की एक कमेटी में सुनवाई चल रही थी। मार्था सुनवाई के दौरान काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने इस हादसे के बारे में बताया। मार्था ने कहा, 'सेना में यौन उत्पीड़न का शिकार होने वालों में मैं भी शामिल हूं लेकिन कई बाकी बहादुर पीड़ितों की तरह मैंने अपने साथ हुए हादसे के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।' मार्था के मुताबिक बाकी महिलाओं और पुरुषों की तरह उन्हें भी उस समय सिस्टम पर कोई भरोसा नहीं था। मार्था ने कहा, 'मैंने खुद को दोषी माना। मैं शर्मिंदा थी और काफी कन्फ्यूज भी थी। मैंने सोचा कि मैं मजबूत हूं लेकिन खुद को लाचार महसूस किया।'
मार्था की मानें तो अपराधियों ने अपनी ताकतों का बहुत ज्यादा गलत प्रयोग किया। उन्होंने कमेटी को बताया कि एक मामले में उन्हें शिकार बनाया गया और एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनके साथ बलात्कार किया। मैकसेली ने कहा कि वह इस वाकये को लेकर कई सालों तक चुप रहीं। इस घटना के बाद ही मार्था ने एयरफोर्स को छोड़ने का फैसला ले लिया था। मार्था की मानें तो लेकिन बाद में जैसे-जैसे सेना घोटालों में घिरती रही तो उन्हें महसूस हुआ कि कुछ लोगों को पता चलना चाहिए कि वह भी एक पीड़ित हैं।
यह भी पढ़ें-अमेरिका ने पाकिस्तानियों के लिए बदली वीजा नीति