क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिरकार पाकिस्तान ने कबूल ही लिया कि...26/11 मुंबई हमले में शामिल थे 11 लश्कर आंतकी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने बुधवार को स्वीकार कर लिया है कि मुंबई 26/11 आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। पाकिस्तान ने यह भी स्वीकार किया है कि मुंबई होटल ताज पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आंतकी संगठन लश्कर ए तैयबा के 11 आंतकियों की उसने हमलों की साजिश रचने में मदद की थी, जिसमें 174 भारतीय और विदेशी नागिरक मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे।

Mumbai

बहरीन के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल अखीफा का निधन, शाही महल ने पुष्टि

गौरतलब है पाकिस्तान की ओर से यह लगातार तीसरी सनसनीखेज स्वीकारोक्ति है, जिसमें वह पूरी तरह से बेनकाब हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए आंतकी हमले को अंजाम देने आए 11 लश्कर ए तैयबा के आंतकियों ने भारत में कहर बरपाया था। इसमें पाकिस्तान के मुल्तान का मोहम्मद अमजद खान उस नाव की खऱीद में शामिल था, जिस पर सवार होकर आंतकी समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे थे।

terrorist

जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स एलायंस के साथ मिलकर डीडीसी चुनाव में उतरेगी कांग्रेसजम्मू-कश्मीर में पीपुल्स एलायंस के साथ मिलकर डीडीसी चुनाव में उतरेगी कांग्रेस

अमजद का नाम 2008 के आंतकी हमले की 880 पेज की लिस्ट में चिन्हित है। अमजद खान ने ही उस वक्त एक यामाहा मोटर वोट इंजन, लाइफ जैकेट, एआरजेड वटर स्पोर्ट, इनफ्लैटेबल बोट्स खऱीदे थे, जिनका उपयोग मुंबई में 26/11 आंतकी हमले में किया गया था। लिस्ट में जानकारी दी गई है कि उक्त नाव का कैप्टन बहावलपुर का शाहिद गफूर था और हमले में शामिल सभ आंतकी मुंबई में हमले को अंजाम देने के लिए अल फौज नाव नामक से पहुंचे थे।

terrorist

बिहार चुनाव भले ही परिवर्तन ना लाए, लेकिन भविष्य में बदलाव का रास्ता खुल गया हैः शरद पवारबिहार चुनाव भले ही परिवर्तन ना लाए, लेकिन भविष्य में बदलाव का रास्ता खुल गया हैः शरद पवार

मुंबई 26/11 हमलों को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक ताज होल में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाली नाव 9 क्रू मेंबर्स थे, जिनके नामक क्रमशः मोहम्मद उस्मान( साहिवाल जिला) अतीक उर-रहमान (लाहौर) रियाज अहमद (हाफिजाबाद) मुहम्मद मुश्ताक (गुजरांवाला) मुहम्मद नईम (डेरा गाजीपुर) अब्दुल शकूर (सरगोधा) मुहम्मद साबिर (मुल्तान) मोहम्मद उस्मान (लोधरान) और शकील अहमद ( रहीम यार खान) है। इस सभी का नाम संयुक्त राष्ट्र द्वारा लिस्टेड आतंकी ग्रुप में शामिल है, जो लश्कर के आतंकी हैं।

terrorist

ब्राजील ने निलंबित किया चीनी वैक्सीन 'कोरोनावैक' का ट्रायल, प्रतिकूल नतीजे के बाद लिया गया फैसलाब्राजील ने निलंबित किया चीनी वैक्सीन 'कोरोनावैक' का ट्रायल, प्रतिकूल नतीजे के बाद लिया गया फैसला

उल्लेखनीय है सूची में शामिल 1210 हाई प्रोफाइल और देश के सबसे मोस्ट वांटेड आतंकियों की जिक्र किया गया है, लेकिन हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम का कोई उल्लेख नहीं हैं, जबिक हाफिज सईद घोषित अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी है, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। हालिज के अलावा जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन का सरगना मसूद अजहर का नाम भी अंतर्राष्ट्रीय आंतकी लिस्ट में शुमार है, जो पुलवामा आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में भारत के 40 सीआरपीएफ जवान शही हुए थे।

terrorist

महामारी से लड़ते-लड़ते हम भले ही थक चुके हैं, लेकिन कोरोना नहीं थका है: डब्ल्यूएचओ चीफमहामारी से लड़ते-लड़ते हम भले ही थक चुके हैं, लेकिन कोरोना नहीं थका है: डब्ल्यूएचओ चीफ

हालांकि साल की शुरूआत में पाकिस्तान की एक अदालत ने लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद को आंतकी गतिविधियों के वित्त पोषण में संलिप्त होने को लेकर 5 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत में आरोपी दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौजूदगी पाकिस्तान में अभी तक नहीं स्वीकारी है। माना जाता है कि दाऊद पाकिस्तान में मौजूद है और छिपकर आलीशान जिंदगी जी रहा है और पिछले कई सालों से दाऊद पाकिस्तान के कराची में मौजूद है और उसका नाम भी संयुक्त राष्ट्र में सूचीबद्ध आंतकी सूची में शामिल है।

terrorist

पाकिस्तान में गायब हुई ऐतिहासिक हिंदू विवाह कानून के प्रस्तावित मसौदे की कॉपीपाकिस्तान में गायब हुई ऐतिहासिक हिंदू विवाह कानून के प्रस्तावित मसौदे की कॉपी

आतंकियों की इस लिस्ट में मुत्तिहाद कौमी मूवमेंट के नेता का अल्ताफ हुसैन का नाम भी शामिल है, जो कि अब लंदन में रह रहे हैं। अल्ताफ हुसैन पाकिस्तान विपक्षी पार्टी पीएमएलएन के नेता नासिर बट, पूर्व पाकिस्तान राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पूर्व पीएम शौकत अजीज पर हुए हमलों शामिल था। सूची में बलूचिस्तान से 161 मोस्ट वांटेड आतंकवादी, खैबर पख्तूनख्वा से 737, सिंध से 100, पंजाब से 122, इस्लामाबाद से 32, और मोस्ट वांटेड सूची में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से 30 आंतकी शामिल हैं।

करतारपुर गुरुद्वारा: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राजनयिक को किया तलब, प्रबंधन में दखल पर जताया विरोधकरतारपुर गुरुद्वारा: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राजनयिक को किया तलब, प्रबंधन में दखल पर जताया विरोध

Comments
English summary
Pakistan's Federal Investigation Agency (FIA) on Wednesday admitted that Pakistan was involved in the 26/11 terror attack in Mumbai. Pakistan has also admitted that it had helped 11 terrorists of the terrorist organization Lashkar-e-Taiba, who were present on its soil and carried out terrorist attacks in India, on plotting attacks on Hotel Taj in Mumbai 174 Indian and foreign civilians were killed and more than 300 were injured.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X