क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडोनेशिया में लॉयन एयर क्रैश में मंगेतर की मौत के बाद वेडिंग शूट करा कर आखिरी इच्‍छा को पूरा किया होने वाली पत्‍नी ने

Google Oneindia News

जकार्ता। इंडोनेशिया में हुए लॉयन जेट क्रैश में इततान सयारी ने अपने मंगेतर को खो दिया। 11 नवंबर को दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। 29 अक्‍टूबर को लॉयन एयरजेट क्रैश हो गया और सयारी ने अपने जिंदगी के प्‍यार को खो दिया। इस घटना के बाद सयारी टूटी नहीं बल्कि उन्‍होंने अपने मंगेतर और होने वाले पति रियो नंदा प्रतमा की ख्‍वाहिश को पूरा करने की ठान ली। अक्‍टूबर के अंत में जकार्ता के करीब लॉयन एयर की फ्लाइट 610 क्रैश हो गई थी। इस घटना में 188 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें ही सयारी के मंगेतर भी शामिल थे। सयारी और प्रतमा एक दूसरे को 13 वर्षों से जानते थे।

मजाक बन गया आखिरी इच्‍छी

मजाक बन गया आखिरी इच्‍छी

सयारी ने अपनी उस शादी की खूबसूरत फोटोग्राफ्स क्लिक करवाईं जो अब कभी नहीं हो पाएगी। यही प्रतमा की विश थी और किसी को नहीं मालूम था कि यही उनकी आखिरी इच्‍छा भी बनकर रह जाएगी।प्रातमा के साथ काम करने वाले इफान देवियांदरी ने सयारी की फोटोग्राफ्स क्लिक कीं हैं। देवियांदरी ने सीएनएन को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि रवाना होने से पहले प्रातमा ने एक 'दिल तोड़ने वाला मजाक‍' किया था। इसमें उन्‍होंने सयारी से कहा था कि अगर वह वापस न लौटें तो वह अकेले ही फोटोशूट करा लें।

सयारी के मजबूत इरादों से मिली प्रेरणा

सयारी ने इंस्‍टाग्राम पर फोटोग्राफ शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे कितनी तकलीफ होती है मैं इस बारे में नहीं बता सकती लेकिन आज भी मैं तुम्‍हारे लिए मुस्‍कुराती हूं।' उन्‍होंने आगे लिखा है, 'मैं दुखी नहीं हो सकती और हमेशा मजबूत रहूंगी जैसा कि तुम हमेशा मुझसे कहते थे।' फोटोग्राफर देवियांदरी कहते हैं कि उन्‍हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि फोटोग्राफ कैसी दिखेंगी और इनतान के साथ कैसे पेश आया जाए। लेकिन उनके मजबूत इरादों से फोटोग्राफर को ताकत मिली और फिर फोटोग्राफ इतनी खूबसूरत बनीं जिसकी किसी ने भी कल्‍पना नहीं की थी।

तस्‍वीरें हुईं सोशल मीडिया पर वायरल

सयारी की फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और उन्‍हें दुनियाभर के लोग संदेश भेजकर सांत्‍वना दे रहे हैं। 29 अक्‍टूबर को लॉयन एयर की फ्लाइट टेक ऑफ करने के सिर्फ 13 मिनट के अंदर ही क्रैश हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा इंडोनेशिया का सबसे दर्दनाक एयर क्रैश बन गया था।

Comments
English summary
Fiancee died in Lion Air crash in Indonesia his woman went for their wedding alone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X