क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेलेन शादी प्लान कर रही थीं और वो हत्या की तैयारी कर रहे थे

लेखिका हेलेन की हत्या उस आदमी ने की जिससे वो शादी करने वाली थीं. साल 2011 में अपने पति की मौत के बाद ब्रितानी लेखिका हेलेन बेली की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई. अपने अकेलेपन से बचने के लिए हेलेन ने इंटरनेट का सहारा लिया और एक कामयाब ब्लॉगर बनीं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

साल 2011 में अपने पति की मौत के बाद ब्रितानी लेखिका हेलेन बेली की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई. अपने अकेलेपन से बचने के लिए हेलेन ने इंटरनेट का सहारा लिया और एक कामयाब ब्लॉगर बनीं. वो अपने जीवन में मुश्किलों दौर से गुज़र रहे लोगों से बात करती थीं.

इसी दौरान उनकी मुलाक़ात हुई ईयन स्टीवर्ड से जिसके बारे में उन्हें लगा कि वो उनके जीवनसाथी बन सकते हैं. लेकिन कुछ साल बाद स्टीवर्ड ने उनकी हत्या कर दी.

हेलेन बेली
HERTFORDSHIRE POLICE / PA WIRE
हेलेन बेली

हेलेन बच्चों के लिए कहानियां लिखने वाली कामयाब लेखिका थीं और उन्होंने पॉपुलर सिरीज़ 'इलेक्ट्रा बाउन' के साथ 20 से अधिक नाटक लिखे.

वो मां जिसे बच्ची की लाश कुत्ते का पीछा करके मिली

उन्हें पति का चुंबन भी मार सकता है..

हेलेन उत्तरी लंदन के हाइगेट में अपने पति सिनफील्ड और अपने कुत्ते सॉसेज बोरिस के साथ रहती थीं. हेलेन और सिनफील्ड 22 सालों से एक दूसरे को जानते थे और 15 साल से शादीशुदा थे.

सुबह पत्नी थीं , दोपहर तक विधवा

हेलेन बेली
HERTFORDSHIRE POLICE
हेलेन बेली

लेकिन फरवरी 2011 में हेलेन की दुनिया बिखर गई. वो और उनके पति छुट्टियां मनाने के लिए बार्बाडोस गए थे जब सिनफील्ड समुद्र की तेज़ धार में फंस गए और उनकी मौत हो गई.

पति की मौत के बाद उन्होंने प्लानेट ग्रीफ के नाम से एक ब्लॉग लिखना शुरू किया जिसमें वो अपनी ज़िंदगी के बारे में लिखती थीं. अपने बारे में हेलेन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि वो "नाश्ते पर पत्नी थीं और लंच आते-आते विधवा हो गईं."

बीमारों को सेक्स के लिए सरकारी मदद की मांग

ईयन स्टीवर्ड, जिनसे हेलेन बेली शादी करना चाहती थीं
HERTFORDSHIRE POLICE / PA WIRE
ईयन स्टीवर्ड, जिनसे हेलेन बेली शादी करना चाहती थीं

वो फ़ेसबुक पर भी नज़र रखती थीं. इस दौरान उनके सामने एक व्यक्ति की तस्वीर आई जिसके बारे में उन्हें लगा कि वो उन्हें पहले से जानती हैं. अपने ब्लॉग में उन्होंने इस व्यक्ति को जीजीएचडब्ल्यू (यानी गॉर्जियल ग्रे हेयर विडोअर) कहा है.

हेलेन और जीजीएचडब्ल्यू की मुलाकातें बढ़ने लगीं. बाद में दोनों ने साथ मिलकर दक्षिणपूर्व इंलैड के हार्टफोर्डशायर में रॉयस्टोन में एक घर खरीदा और साथ रहने लगे. बीते साल अप्रैल में दोनों शादी का प्लान बना रहे थे जब अचानक एक दिन हेलेन लापता हो गईं. हेनेल के रिश्तेदारों और पड़ोसियों के अनुसार यह सामान्य नहीं था.

ख़ुद को बदसूरत समझने की 'बीमारी'

हेलेन बेली का घर
HERTFORDSHIRE POLICE / PA WIRE
हेलेन बेली का घर

स्टीवर्ड ने पुलिस को बताया कि उन्हें हेलेन की एक चिट्ठी मिली है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने लिए थोड़ा समय चाहिए और वो कुछ दिनों के लिए केंट के ब्रॉडस्टेयर चली गई हैं.

दुनिया भर में ढूंढ़ा, बस घर में नहीं

स्टीवर्ड ने हेलेन के फ़ोन पर कई संदेश भेजे और उन्हें फ़ोन करने के लिए लिखा. हेलेन के दोस्त और साथी डॉग वॉकर्स ने भी उनके फ़ोन पर कई संदेश भेजे. पुलिस भी उन्हें खोजने में जुटी रही. लेकिन जिस एक जगह पुलिस उनकी तलाश नहीं कर रही थी वो था हेलेन का अपना घर.

सत्तर साल बाद किसी महिला को मृत्युदंड

'हिना का गुनाह बस नौकरी करना था'

तीन महीने बाद इसी घर के गराज के नीचे एक सेप्टिक टैंक में हेलेन का शव मिला. रिपोर्ट से पता चला कि वो लंबे समय से नशा कर रही थीं. उनके शव के पास ही उनके प्यारे कुत्ते बोरिस का भी शव था.

हेलेन बेली के घर की गराज का सेप्टिक टैंक
TANIA BUTLER / HERTFORDSHIRE POLICE / PA WIRE
हेलेन बेली के घर की गराज का सेप्टिक टैंक

स्टीवर्ड को लोग एक शांत व्यक्ति के रूप में जानते थे. साल 2010 में पत्नी डाएन की दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में कैम्ब्रिजशायर में उनके घर पर मौत हो गई थी.

56 साल के स्टीवर्ड एक सिस्टम्स इंजीनिर थे लेकिन बाद में स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अपना काम छोड़ दिया था. उन्हें नींद नहीं आती थी जिस कारण डॉक्टरों ने उन्हें ज़ोपिक्लोन नाम की एक दवा दी थी. ये दवा बाद में हेलेन के शरीर में पाई गई थी.

पति ही निकला हत्यारा

रॉयस्टोन में हेलेन के पड़ोसी माविस डेविस का कहना है कि स्टीवर्ड कम बात करते थे और कुछ जानना हो तो उनसे लगभग ज़बर्दस्ती ही पूछना पड़ता था.

हेलेन के हत्या के मामले की सेंट अल्बन कोर्ट में सुनवाई के दौरान हत्या से पहले स्टीवर्ड के व्यवहार पर भी बात हुई.

सिडनी में भारतीय महिला की हत्या पर नाराज़गी

पूर्व पति ने की सामिया शाहिद की 'हत्या'

ईयन स्टीवर्ड
HERTFORDSHIRE POLICE / PA WIRE
ईयन स्टीवर्ड

अप्रैल 11 को स्टीवर्ड ने हेलेन को गला दबा कर उनकी हत्या की. फिर वो अपने बेटे जेमी से मिलने चले गए. फिर वो बॉलिंग खेलने और फिर चीनी खाना खाने गए.

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने ज्यूरी को बताया कि जांच के दौरान स्टीवर्ड ने उसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

हेलेन की मौत के बाद स्टीवर्ड मालोर्का में छुट्टियां बिताने भी गए जिसके लिए उन्हें ज्वायंट अकाउंट से पैसे खर्च किए. बताया जाता है कि हेलेन के बाद 40 लाख मूल्य की संपत्ति के उत्तराधिकारी वही हैं.

हेलेन के लापता होने के तीन महीने बाद स्टीवर्ड पर उनकी हत्या के आरोप तय किए गए हैं.

पूर्व मिस वेनेज़ुएला और उनके ब्रितानी पति की हत्या

हनीमून हत्या मामले में पति बरी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लि क करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Fiance Ian Stewart guilty of killing british writer helen bailey .
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X