क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: UK में दो मौतों के बाद लोगों में डर और दहशत, अस्‍पताल से चोरी करके ले जा रहे हैंड सैनिटाइजर

Google Oneindia News

लंदन। पूरी दुनिया की ही तरह अब यूनाइडेट किंगडम (यूके) में भी कोरोनावायरस को लेकर लोगों में डर और दहशत देखी जा सकती है। इस देश में हालांकि अभी तक सिर्फ एक ही केस सामने आया है। इसके बाद भी अस्‍पतालों में भारी भीड़ है। लोग इस कदर डरे हुए हैं कि उन्‍होंने अस्‍पतालों से हैंड सैनिटाइजर को चुराना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस की वजह से कुछ और देशों में हैंड सैनिटाइजर को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इस वायरस की वजह से अब तक दुनिया के 90 देश प्रभावित हो चुके हैं। एक लाख लोग संक्रमित हैं तो मौतों का आंकड़ा तीन हजार पार कर गया है।

china-virus-150

यह भी पढ़ें-सेना 1500 लोगों के लिए खोलेगी क्‍वारटाइन सेंटर्स, जारी हुए निर्देशयह भी पढ़ें-सेना 1500 लोगों के लिए खोलेगी क्‍वारटाइन सेंटर्स, जारी हुए निर्देश

मरीजों के बिस्‍तर से गायब हो रही बॉटल्‍स

यूके के नॉर्थऐम्‍पटन जनरल हॉस्पिटल में मरीजों के बिस्‍तरों पर लगी हैंड सैनिटाइजर की बोतलों को चोरी किया जा रहा है। अस्‍पताल के मुखिया कह रहे हैं कि रोजाना सैनिटाइजर गायब हो रहा है और अब वॉर्ड्स में इनकी सप्‍लाई को सीमित करना पड़ रहा है। इस अस्‍पताल के प्रवक्‍ता की ओर से कहा गया, 'इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई कि अस्‍पताल से सैनिटाइजिंग जेल चोरी हो रहा है।' वॉर्ड मैनेजर्स को मेल भेजकर कहा गया है कि वह इस बात का ध्‍यान रखें कि उनकी वजह से खतरा हो सकता है। अस्‍पताल की प्रवक्‍ता शैली एनी वॉट्स ने मीडिया को जानकारी दी कि पिछले एक हफ्ते के दौरान उन्‍होंने नोटिस किया कि हर वॉर्ड से रोज चोरी हो रही है।

साबुन से हाथ धोने की सलाह

ब्रिटेन की नेशनल हेल्‍थ सर्विस (एनएचएस) का कहना है कि साबुन से हाथ धोना ही सबसे कारगर उपाय है। सैनिटाइजर का प्रयोग सिर्फ उस समय किया जा सकता है जब साबुन और पानी उपलब्‍ध नहीं है। लेकिन इन घटनाओं की वजह से अस्‍पताल में सैनिटाइजर की सप्‍लाई पर खासा असर पड़ा है। अब बिस्‍तरों पर बॉटल्‍स नहीं रखी जा रही हैं। वॉट्स ने बताया कि हमारे पास असीमित सप्‍लाई नहीं है और हम विजिटर्स से अपील करेंगे कि उनके साथ ही साथ मरीजों और स्‍टाफ को सुरक्षित रखने के लिए हमें उनकी मदद की जरूरत होगी।

Comments
English summary
Fears over Coronavirus visitors are stealing hand santizers in UK.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X