क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एफबीआई ने जारी की 9/11 की कुछ अनदेखी तस्‍वीरें जिसमें मारे गए थे 3,000 लोग

अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने जारी की 9/11 आतंकी हमले की कुछ अनदेखी तस्‍वीरें। पेंटागन पर हुए आतंकी हमले की हैं ये तस्‍वीरें जहां पर अल कायदा के आतंकी ने अमेरिकन एयरलाइंस के जेट को टकराया था।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका की फेडरल ब्‍यूरों ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने 9/11 हमले की कुछ अनदेखी तस्‍वीरें जारी की हैं। पेंटागन पर हुए आतंकी हमले की इन तस्‍वीरों को इस हफ्ते जारी किया गया है और तस्‍वीरों की संख्‍या 27 है। तस्‍वीरों से साफ है कि हमले में पेंटागन को कितना नुकसान हुआ था। पेंटागन पर अल कायदा ने सबसे पहले हमला किया था।

एफबीआई ने जारी कीं 9/11 की कुछ अनदेखी तस्‍वीरें जिसमें मारे गए थे 3,000 लोग

पहला जेट पेंटागन से टकराया

पेंटागन अमेरिकी रक्षा विभाग का हेडक्‍वार्टर है और इन तस्‍वीरों में हमले के बाद की सूरत साफ नजर आ रही है। टूटी हुई दिवारें, आग की लपटें और अंदर का नजारा एकदम किसी भूतिया महल जैसा दिख रहा है। अल कायदा के आतंकियों की एक टीम ने चार पैसेंजर जेट को हाइजैक किया था और पहला जेट पेंटागन से टकराया था। इन जेट्स को आतंकियों ने अपने हथियार के तौर पर प्रयोग किया था। जब पेंटागन पर हमला हुआ तो ठीक उसी समय दो जेट न्‍यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की ओर बढ़ रहे थे। वहीं चौथा जेट पेंसिलवेनिया के खेतों में गिरा दिया गया था क्‍योंकि यात्रियों को आतंकी साजिश का पता लग गया था और उन्‍होंने विरोध शुरू कर दिया था।

पेंटागन हमले में मारे गए करीब 200

अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट 7 जिसने ड्यूल्‍स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था उसे पेंटागन की पश्चिमी दिवार से टकराया गया था। इस हमले में जेट में सवार सभी 64 लोगों की, जिसमें पांच हाइजैकर्स भी थे, उनकी मौत हो गई थी। वहीं जेट के अलावा जमीन पर मौजूद 125 लोग इस हमले में मारे गए थे। एक तस्‍वीर में अमेरिका का झंडा एक मलबे में दबा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं एक तस्‍वीर में रेस्‍क्‍यू वर्कर्स उस हिस्‍से की ओर से बढ़ते नजर आ रहे हैं जहां पर हमले की वजह से आग लग गई है। वहीं एक और तस्‍वीर में हेलमेट और गैस मास्‍क पहने रेस्‍क्‍यू वर्कर्स और स्निफर डॉग मलबे में बचे हुए लोगों और शवों की तलाश करते हुए नजर आ रहे हैं। इन हमलों में करीब 3,000 लोगों की मौत हुई थी और सबसे ज्‍यादा लोग वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए थे।

Comments
English summary
FBI has released never seen photographs of 9/11 terror attack on Pentagon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X