क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप के वकील माइकल कोहेन के ऑफिस पर FBI का छापा, राष्‍ट्रपति का गुस्‍सा सांतवें आसमान पर

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और पॉर्न स्‍टार स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स के बीच रिलेशंस की बातें सामने आने के बाद इस मामले में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने दावा किया था कि उन्‍होंने पॉर्न स्‍टार डैनियल्‍स को इस मामले में शांत रहने के लिए पैसे दिए थे।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और पॉर्न स्‍टार स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स के बीच रिलेशंस की बातें सामने आने के बाद इस मामले में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने दावा किया था कि उन्‍होंने पॉर्न स्‍टार डैनियल्‍स को इस मामले में शांत रहने के लिए पैसे दिए थे। अब अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने कोहेन के ऑफिस और उनके होटल के कमरे में छापा मारा है और राष्‍ट्रपति ट्रंप का गुस्‍सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है। ट्रंप ने इस छापेमारी को देश पर हमला करार दे दिया है।

michael-cohen-FBI-raids

कोहेन ने डैनियल्‍स को दिए 130,000 डॉलर

एफबीआई ने कोहेन के न्‍यूयॉर्क स्थित ऑफिस पर छापा मारा था। कोहेन पर आरोप हैं उन्‍होंने पॉर्न स्‍टार स्‍टॉर्मी डैनियल को ट्रंप के साथ रिश्‍तों पर चुप रहने के लिए 130,000 डॉलर का भुगतान किया था। कोहेन काफी वर्षों से ट्रंप के पर्सनल अटॉर्नी हैं और उनके करीबी हैं। कोहेन ट्रंप को राष्‍ट्रपति बनने से पहले जानते हैं और वे, ट्रंप को उनके पर्सनल मैटर्स में सलाह देते आए हैं। कोहने ने हमेशा से ट्रंप का समर्थन किया है। अमेरिकी न्‍यूज सर्विस सीएनएन की ओर से बताया गया है कि एफबीआई ने डैनियल्‍स से जुड़े कई डॉक्‍यूमेंट्स को कोहेन को ऑफिस से सीज किया है। कोहेंस इसेंशियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी के वकील ने एक सीक्रेट डील के तहत स्टॉर्मी को लाखों डॉलर का भुगतान किया था। माइकल ने खुद यह बात एक इंटरव्‍यू के दौरान कही थी और उन्‍होंने यहां तक दावा किया था कि उन्‍होंने यह रकम अपने पास से दी थी।

सीरिया पर मीटिंग और ट्रंप की नाराजगी

सोमवार को ट्रंप सीरिया के हालातों पर मीटिंग कर रहे थे और उन्‍हें उस समय ही कोहेन के ऑफिस पर छापे की जानकारी मिली। ट्रंप इस खबर से काफी गुस्‍से में थे और उन्‍होंने एफबीआई के स्‍पेशल काउंसल रॉबर्ट मुलर को भी फटकार लगाई। कुछ दिनों पहले ट्रंप ने इस पूरे मसले पर पहली बार चुप्‍पी तोड़ी है। पिछले हफ्ते ट्रंप से पूछा गया था कि क्‍या उन्‍हें इस बात की कोई जानकारी है कि साल 2016 में राष्‍ट्रपति चुनावों से पहले उनके वकील ने डैनियल्‍स को पैसे दिए थे। इस पर ट्रंप ने ना कहकर अपना जवाब मीडिया को दिया। डैनियल्‍स ने दावा किया था कि करीब एक दशक पुराने उनके और ट्रंप के रिलेशन पर उन्‍हें चुप रहने के लिए पैसे दिए गए थे। माइकल ने हालांकि यह नहीं बताया था कि उन्‍होंने यह रकम क्‍यों डैनियल्‍स को दी थी। माइकल ने डैनियल्‍स पर एक सीक्रेट एग्रीमेंट को तोड़ने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने कहा कि उन्‍हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कोहेन ने डैनियल्‍स को रकम अदा की थी। उन्‍होंने कहा आपको इस बारे में माइकल कोहेन से बात करनी होगी। वह उनके अटॉर्नी है और वही इसका जवाब दे सकते हैं।

Comments
English summary
FBI has raided US president Donald Trump's personal attorney Michael Cohen's office in connection with payment to porn star Stormy Daniels.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X