क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FBI डायरेक्टर बोले- चीन अमेरिका को लिए सबसे बड़ा खतरा, सुपरपावर बनने की कर रहा कोशिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेडरल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एफबीआई) के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने कहा है कि अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन है। अमेरिका की इंटेलीजेंस एजेंसी एफबीआई के चीफ ने चीन पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि चीन सुपरपावर बनना चाहता है और कोई भी तरीका अपना रहा है। क्रिस्टोफर ने मंगलवार को वॉशिंगटन के हडसन इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम में बोलते हुए ये बात कही।

FBI Director Christopher Wray, एफबीआई डायरेक्टर, FBI, China is greatest threat to US, चीन अमेरिका के लिए खतरा, अमेरिका, चीन, china, america, us

क्रिस्टोफर रे ने कहा, चीन अमेरिका के कोरोना से जुड़े रिसर्च पर असर डालना चाहता है। चीन के जासूसीजैसे कदम अमेरिका के लिए आने वाले वक्त में खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए चीन मूल के अमेरिकी लोगों को भी परेशान कर रहा है। वहीं विदेशों में रह रहे चीनी नागरिकों को स्वदेश लौटने के लिए धमका रहा है।

रे ने कहा कि चीन कई तरीकों से अमेरिका में अपनी दखल बढ़ा रहा है। इसके लिए आर्थिक स्थिति की जासूसी, डाटा चोरी और गैर कानूनी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल है। अमेरिका की नीतियों पर असर डालने के लिए वह सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत देने और उन्हें ब्लैकमेल करने का पैंतरा भी आजमा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की कोरोना वायरस रिसर्च को प्रभावित करने की कोशिश भी चीन की ओर से लगातार हो रही है।

चीन पर हमलावर एफबीआई चीफ ने कहा, हर 10 घंटे में चीन से जुड़ा एक कांउटर इंटेलिजेंस केस सामने आता है। देश में फिलहाल काउंटर इंटेलिजेंस के करीब 5 हजार केस हैं। इनमें से करीब आधे चीन से जुड़े हैं। क्रिस्टोफर ने कहा कि चीन से जुड़े मामलों को जल्द ही विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अटॉर्नी जनरल देखेंगे। बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका और चीन के बीच तनाव देखा जा रहा है। कई बार डोनाल्ड ट्रंप भी चीन पर हमला बोल चुके हैं। खासतौर से कोरोना वायरस को लेकर दोनों देशों में कई दफा टकराव दिखा है।

ये भी पढ़िए- अमेरिका ने चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों पर लगाया वीजा प्रतिबंधये भी पढ़िए- अमेरिका ने चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों पर लगाया वीजा प्रतिबंध

Comments
English summary
FBI Director Christopher Wray says China is greatest threat to US
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X