क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गलत फेसबुक पोस्ट पर महिला को 3.2 करोड़ रुपये का जुर्माना

पिछले महीने सुनाए गए फैसले में डेवियन डायल को हुए ढाई लाख डॉलर के वास्तविक नुकसान और ढाई लाख डॉलर के दंडात्मक नुकसान का आदेश दिया गया।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक जज ने एक महिला पर 5 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 3.2 करोड़) रुपये का जुर्माना लगाया। महिला का कसूर ये था कि उसने गलत फेसबुक पोस्ट शेयर कर दिया था। महिला ने फेसबुक पर अपनी ही पूर्व महिला मित्र पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगा दिया।

गलत फेसबुक पोस्ट पर महिला को 3.2 करोड़ रुपये का जुर्माना

फेसबुक पर गलत जानकारी लिखना पड़ा भारी

एशविले की रहने वाली जैकलीन हैमंड ने साल 2015 में डेवियन डायल के फेसबुक वॉल पर लिखा था कि मैं नशे में नहीं थी और मेरे बच्चे का मार दिया गया। हालांकि डेवियन डायल ने दावा किया उनका अपने बेटे की मौत से कोई लेना-देना नहीं था। इसी के बाद उन्होंने जैकलीन हैमंड पर मान-हानि का केस दर्ज करा दिया। इसमें उन्होंने जान-बूझकर मानसिक प्रताड़ना समेत आरोप लगाए। टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक इस के बाद डेवियन डायल और जैकलीन हैमंड के बीच विवाद बढ़ने लगा। उनकी दोस्ती में दरार आ गई। एक रेडियो स्टेशन ने उनकी दोस्ती कराने की कोशिश भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डेवियन डायल के मुताबिक सोशल मीडिया पर कोई फिल्टर नहीं है, चाहे आप इसकी सुरक्षा को लेकर कुछ भी सोच रही हों। उसने मेरे ऊपर गलत बयान दिए थे, लेकिन जब ये पूरा घटनाक्रम हुआ था वो बेहद दर्दभरा लम्हा था।

पिछले महीने सुनाए गए फैसले में डेवियन डायल को हुए ढाई लाख डॉलर के वास्तविक नुकसान और ढाई लाख डॉलर के दंडात्मक नुकसान का आदेश दिया गया। कुल मिलाकर जैकलीन को पांच लाख डॉलर यानी करीब 3.2 करोड़ रुपये का जुर्माना देने का आदेश कोर्ट ने सुनाया। उत्तरी कैरोलिना के वकील मिसी ओवेन ने कहा कि मुझे लगता है आज लोग अपने शब्दों के महत्व को नहीं समझते हैं। जैकलीन के मामले को देखकर उन्हें समझना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें अपने शब्दों को लेकर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जैसा कि जैकलिन के साथ हुआ।

<strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: नस्‍ली नफरत के विरोध में इस सरदार ने टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर पर सबके सामने बांधी पगड़ी</strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: नस्‍ली नफरत के विरोध में इस सरदार ने टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर पर सबके सामने बांधी पगड़ी

Comments
English summary
False Facebook Post Costs Woman 3.2 Crore Rs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X