क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए तोरन गेट से जुड़ी कुछ खास बातें, जिसका अनावरण पीएम मोदी ने किया

Google Oneindia News

कुआलालंपुर। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तोराना गेट का उद्घाटन किया है। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में ब्रिकफील्‍ड्स वह इलाका है जिसे 'लिटिल इंडिया,' के नाम से जाना जाता है।

toran-gate-malaysia

कोई भी भारतीय जब कुआलालंपुर आता है तो इस इलाके में घूमने जरूर आता है।यहां पर श्री कंदास्‍वामी का मंदिर है तो तमिलों के आराध्‍य हैं और साथ ही साथ बौद्धधर्म के लोगों के लिए महाविहार नामक जगह भी है।

दोस्‍ती की नई शुरुआत
इस जगह पर बसे श्रीलंका के बौद्ध धर्म अनुयायी भारतीय रेस्‍टोरेंट में खाना खाते हुए देखे जा सकते हैं। वे उन किराना दुकानों पर जाते हैं जो भारतीयों से जुड़ी हुई हैं।

पीएम मोदी ने मलेशिया के पीएम नजीब रज्‍जाक के साथ मिलकर इसका उद्घाटन किया है। इस गेट को भारत और मलेशिया की दोस्‍ती का नया पड़ाव बताया जा रहा है।

आइए आपको इसी तोराना गेट के से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं।

  • ब्रिकफिल्‍ड में तोराना गेट एक नया लैंडमार्क है।
  • तोराना गेट को सांची स्थित बौद्ध स्‍तूपों से प्रेरणा लेकर बनाया गया है।
  • इस गेट परभारतीय पुरातन कला का अद्भुत नमूना देखने को मिलता है।
  • साथ ही साथ इस्‍लाम से जुड़ी कला को बखूबी नक्‍काशी के साथ दिखाने की कोशिश की गई है।
  • गेट के मुख्‍य डिजायनर क्षितिज जैन ने बताया कि तोरन को मौर्य शासक अशोक ने बनावाया था।
  • पहली सदी में बनवाए गए तोरन बौद्ध धर्म की पहचान बन गए थे।
  • एक बोधी वृक्ष है, कमल के फूल और जटाकास की कहानियों और दूसर आकृतियों को उभारा गया है।
  • 10 मीटर लंबा यह गेट भारत की ओर से मलेशिया को दिया गया गिफ्ट है।
  • इसकी लागत मलेशियन मुद्रा में 35 मिलियन है।
  • तोरन गेट प्रोजेक्‍ट को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने शुरू किया था।
  • इस गेट को वर्ष 2010 में पूरा हो जाना था लेकिन इसमें देर हो गई।
Comments
English summary
Facts about Torana Gate inaugurated by PM Modi in Kuala Lumpur Malaysia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X