क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 करोड़ लोगों को उनके प्यार से मिलाएगा फ़ेसबुक, पर कैसे?

अपने 20 करोड़ सिंगल यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए फ़ेसबुक जल्दी ही एक डेटिंग ऐप लाने वाला है.

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने कैलिफॉर्निया में आयोजित कंपनी की सालाना एफ़8 कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भविष्य की कई नई योजनाओं के बारे में बताया. जिसमें फ़ेसबुक डेटिंग ऐप का भी ज़िक्र हुआ.

कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस मैच-मेकिंग फ़ीचर को पूरा 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

अपने 20 करोड़ सिंगल यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए फ़ेसबुक जल्दी ही एक डेटिंग ऐप लाने वाला है.

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने कैलिफॉर्निया में आयोजित कंपनी की सालाना एफ़8 कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भविष्य की कई नई योजनाओं के बारे में बताया. जिसमें फ़ेसबुक डेटिंग ऐप का भी ज़िक्र हुआ.

कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस मैच-मेकिंग फ़ीचर को बनाते समय निजता का पूरा ख़्याल रखा जाएगा और बहुत जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा.

ज़करबर्ग ने कहा कि फेसबुक पर 20 करोड़ लोग हैं जिन्होंने फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर खुद को सिंगल बताया है.

''अगर हम वाकई अर्थपूर्ण रिश्ते जोड़ने को लेकर संवेदनशील हैं तो संभव है कि ये ऐप हम सभी के लिए काफ़ी अहम होगा.''

फ़िलहाल डेटिंग ऐप के नाम पर युवाओं में टिंडर ख़ासा लोकप्रिय है, जो यूज़र की प्रोफ़ाइल इन्फॉर्मेंशन फ़ेसबुक से लेता है.

ऑनलाइन डेटिंग

कॉन्फ्रेंस में ज़करबर्ग ने फ़ेक न्यूज़ से निपटने के लिए कंपनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया.

डेटिंग ऐप का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस फ़ीचर को बनाते समय इस बात का पूरा ख़्याल रखा जाएगा कि जो लोग इस पर एक-दूसरे से जुड़ें, वे सच्चे और टिकाऊ रिश्तों के लिए जुड़ें न कि सिर्फ़ मौज-मस्ती के लिए.

उन्होंने कहा कि इसे बनाते समय जो सबसे पहली चीज़ दिमाग़ में है वो ये कि इसमें निजता और सुरक्षा में कोई चूक न हो.

क्या-क्या फ़ीचर होंगे इसमें और कैसे करेगा काम?

ये डेटिंग टूल फ़ेसबुक एप्लीकेशन में ही होगा लेकिन ये वैकल्पिक होगा.

अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए अपना प्रोफ़ाइल पूरी भरना होगा. लेकिन इसमें डरने की ज़रूरत नहीं है ये जानकारियां कहीं से भी आपकी न्यूज़ फ़ीड में नज़र नहीं आएंगी. इसके साथ ही आप डेटिंग टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं, ये आपके फ़ेसबुक फ्रेंड्स को पता नहीं चलेगा.

फेसबुक
Getty Images
फेसबुक

ये टूल सिर्फ़ उन लोगों को आपसे जोड़ेगा जो आपके सोशल नेटवर्क पर फ्रेंड नहीं होंगे लेकिन जो डेटिंग सर्विस इस्तेमाल कर रहे होंगे और अगर उनकी वरीयता आपसे मेल खाती है, वो आपको आपके प्रोफ़ाइल पर दिखेंगे.

क्या-क्या नज़र आएगा?

डेटिंग टूल इस्तेमाल करने वाले का सिर्फ़ नाम, फ़ोटो, कहां रहते हैं और बेसिक जानकारियां ही दिखाई देंगी. जिसमें पसंद-नापसंद पता चलेगा.

इसमें आपकी पसंद से जुड़े इवेंट्स और ग्रुप की भी जानकारी मिलेगी. अगर आपको इस ग्रुप में कोई ऐसा मिले जिससे आपकी रूचि मेल खाए तो आप उससे बातचीत आगे बढ़ा सकते हैं. अगर सामने वाला शख़्स भी रुचि दिखाता है तो एक प्राइवेट चैट बॉक्स खुल जाएगा.

मिली-जुली प्रतिक्रिया

पूरे कॉन्फ्रेंस के दौरान ज़करबर्ग ने प्राइवेसी और सेफ़्टी के इर्द-गिर्द रहते हुए बात की. डेटिंग ऐप को लेकर भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही.

कुछ यूजर्स ने इसे ग़ैर-ज़रूरी बताया है.

'किसी ने फ़ेसबुक से डेटिंग ऐप बनाने के लिए नहीं कहा था. मौजूदा मामलों को देखते हुए ये ग़ैर-ज़रूरी जान पड़ता है'

हालांकि अभी तक इसे लॉन्च किए जाने की तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ज़करबर्ग ने जल्द ही इसे लॉन्च करने की बात की है.

अब फ़ेसबुक पर कर सकेंगे पुरानी हिस्ट्री को डिलीट

अबकी बार, फेसबुक में एक ख़ास बदलाव

भले ही ये टूल अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसका असर प्रतियोगी ऐप पर दिखने लगा है.ज़करबर्ग के घोषणा करने के बाद टिंडर से जुड़ी कंपनियों के शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गए.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Facebook will match 20 million people with their love but how
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X