क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलंबिया के अटॉर्नी ने कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले में फेसबुक के खिलाफ दायर किया केस

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के खिलाफ कोलंबिया के अटॉर्नी जनरल कार्ल रेसिन केस दर्ज कराया है। फेसबुक पर यह केस कैम्ब्रिज एनालिटिका स्‍कैंडल मामले में दायर होगा। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। वॉशिंगटन पोस्‍ट के मुताबिक रेसिन ने बुधवार को फेसबुक पर केस दर्ज कराया। उन्‍होंने फेसबुक पर आरोप लगाया कि साइट ने करोड़ों यूजर्स के पर्सनल डाटा की चोरी की मंजूरी दी थी। फेसबुक की ओर से इस पर कहा गया है कि कंपनी केस की स्‍टडी कर रही है। इसके साथ ही साइट वॉशिंगटन और दूसरी जगहों पर अटॉर्नी जनरल के साथ इस पर चर्चा जारी रखेगी।

facebook-case

मार्च में 37 अटॉर्नी ने लिखी थी चिट्ठी

फेसबुक के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन, फेडरल ट्रेड कमीशन और न्याय विभाग भी इसकी जांच कर रहा है। ब्रिटेन में कंपनी पर कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल मामले में 500,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। कैम्ब्रिज एनालिटिका पर इस वर्ष मार्च में आरोप लगे थे कि उसने भारत समेत दुनिया के कुछ और देशों की राजनीतिक पार्टियों को चुनाव के दौरान आम लोगों से जुड़े डेटा को लीक किया था। भारत में इस पर कांग्रेस और बीजेपी को भी ऐसी मदद देने के आरोप लगे। इस मामले के सामने आने के बाद पता चला था कि कंपनी फेसबुक पर मौजूद लोगों के डेटा की स्टडी कर एक ऐसा डेटा बेस तैयार करती थी। यह डाटा चुनाव के समय में राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी मददगार साबित होता था। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने डेटा लीक मामले में कैंब्रिज एनालिटिका की जांच जारी रखने की बात कही थी। मार्च में 37 अमेरिकी राज्यों के अटॉर्नी की ओर से फेसबुक को चिट्ठी लिखी गई थी। इस चिट्ठी में कहा कैम्ब्रिज एनालिटिका के डाटा के बारे में और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के चुनाव अभियान से इसके लिंक्‍स के बारे में जानकारी मांगी गई थी।

Comments
English summary
Facebook sued by US lawyer over Cambridge Analytica scandal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X