क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Facebook ने इस साल बंद किए 5.4 अरब अकाउंट्स, ये है बड़ी वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने इस साल 5.4 करोड़ अकाउंट्स बंद किए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर से बुधवार को जारी की गई ताजा रिपोर्ट में इसके पीछे कारणों का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अफवाहों और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर कर पेश किए जाने से रोकने के लिए कंपनी की तरफ से ये कदम उठाया गया है।

 5.4 अरब फर्जी अकाउंट्स बंद

5.4 अरब फर्जी अकाउंट्स बंद

फेसबुक ने इसको लेकर कहा है कि हम झूठ और अभद्रता फैलाने वाले अकाउंट्स की पहचान कर उनको ब्लॉक करने की अपनी क्षमताओं को बेहतर कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि रोज इन तरीकों के जरिए लाखों अकाउंट्स की पहचान करने का काम किया जा रहा है। फेसबुक का मानना है कि फेक अकाउंट्स के जरिए कोई व्यक्ति ऐसा होने का दिखावा करता है जो असल में अस्तित्व में है ही नहीं। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह सामाजिक और राजनीतिक एजेंडा के लिए लोगों को धोखे में रखने वाले अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें बंद करने पर अधिक जोर दे रहे हैं।

बढ़ रही फेक अकाउंट्स को लेकर निगरानी

बढ़ रही फेक अकाउंट्स को लेकर निगरानी

इस रिपोर्ट में सरकारों की तरफ से यूजर्स के अकाउट्स की जानकारी मांगने पर भी विस्तृत चर्चा की गई है। अमेरिका की तरफ से सबसे ज्यादा यूजर्स की जानकारी मांगी गई है। इसके बाद भारत, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस हैं। अमेरिका ने इस बारे में 50,741 आवेदन भेजे हैं, जिसमें 82, 461 अकाउंट्स की जानकारी मांगी गई है। फेसबुक ने कहा कि सरकारों द्वारा आए हर आवेदन की कानूनी निगरानी की जाती है और सुनिश्चित किया जाता है कि वे वैध हों।

नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट भारी मात्रा में मौजूद

नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट भारी मात्रा में मौजूद

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि बच्चों से जुड़ी अश्लील पोस्ट के अलावा सोशल मीडिया पर खुद को नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट भारी मात्रा में हैं, जिनको हटाया जा रहा है। इस कड़ी में ऐसे अकाउंट्स को हमेशा के लिए डिलीट किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में आतंकवाद, नफरत, सुसाइड, चाइल्ड अब्यूज और ड्रग से संबंधित फेसबुक पोस्ट से निपटने के तरीकों के बारे में भी बताया गया है। फेसबुक ने कहा कि तकनीक एकदम प्रभावशाली नहीं है और गलतियां हो सकती हैं। कंपनी ने जनवरी से मार्च के बीच 2 बिलियन से अधिक अकाउंट्स बंद किए थे।

Comments
English summary
Facebook shut down 5.4 billion fake accounts this year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X