क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक कैंपस में मिला जहरीला केमिकल लगा पैकेज, खाली कराई गई चार इमारतें

Google Oneindia News

सैन फ्रांसिस्को: सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक के सिलिकॉन वैली की मेल फैसेलिटी में एक पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सोमवार को ऑफिस के चार इमारतों को खाली करा लिया गया है। दरअसल ऑफिस में जो पैकेट मिला है उसमें नर्व एजेंट सरीन नाम का जहरीला पदार्थ पाया गया था। बता दें कि इस जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल केमिकल हथियार के तौर पर भी किया जाता है।

Facebook headquarters 4 buildings evacuates after found nerve agent sarin in campus

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पैकेट के संपर्क दो लोग आए हैं जिनकी जांच की जा रही है। ताकि यह साफ हो सके कि इस नर्व एजेंट सरीन का उन पर कोई असर नहीं हुआ है, या फिर कोई असर है। हालांकि अभी तक इन लोगों में ऐसा कोई लक्षण दिखाई नहीं दिया है। सिटी ऑफ मेनलो पार्क के फायर मार्शल जॉन जॉनसन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस पदार्थ के संपर्क में आए लोगों में फिलहाल कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी के परिसर में अंदर लाए जाने से पहले फेसबुक फैसेलिटी में सभी पैकेजों की जांच की जाती है। ऐसे में यह संदिग्ध पैकेज जैसी है टेस्ट में पॉजिटीव पाया गया कंपनी के कर्मचारिओं ने अपने मानक प्रोटोकॉल को फॉलो करना शुरू कर दिया है। मार्शल ने कहा कि एफबीआई जांच में सहायता कर रही जैसा की बाकी घटनाओं में भी होता है। वहीं फेसबुक के प्रवक्ता एंथनी हैरिसन ने कहा कि चार इमारतों को खाली कराई गई जिसमें से तीन में लोगों के प्रवेश की अनुमति भी दे दी गई है।

यह संदिग्ध पैकेज कंपनी के मेल रूमों में से एक में करीब 11 बजे के आपसाप मिला। उन्होंने कहा कि जांच में संदिग्ध पदार्थ की पहचा नहीं हो सकी है। रोग नियंत्रण और रोकथाम विभाक का कहना है कि सरीन एक रासायनिक पदार्थ है जिसका इस्तेमा केमिकल हमले में इस्तेमाल किया जाता है। यह इसक कोई रंग नहीं होता और ना ही इसमें किसी प्रकार का कोई गंध होता है और यह बेस्वाद तरल पदार्थ होता है। यह वातावरण में वाष्पित हो सकता है, सेकेंड के भीतर अपना प्रभाव दिखा सकता है।

यह भी पढ़ें- भारत ने कम किया ईरान से तेल का आयात, अब अमेरिका और सऊदी अरब से आ रहा तेल

Comments
English summary
Facebook headquarters 4 buildings evacuates after found nerve agent sarin in campus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X