क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Facebook Hack: 12 करोड़ यूजर्स के प्राइवेट मैसेज, ई-मेल एड्रेस, फोन नंबर चोरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हैकर्स ने एक बार फिर फेसबुक को निशाना बनाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने करीब 12 करोड़ फेसबुक अकाउंट से प्राइवेट मैसेज चुरा लिए हैं और जिनमें से 81 हजार मैसेज को सार्वजनिक कर दिया गया है, ताकि यूजर्स से पैसा वसूला जा सके। हैकर्स के हाथों जो डेटा हाथ लगे हैं, वे ज्यादातर यूजर्स यूक्रैन और रूस से हैं, लेकिन ब्रिटेन, अमेरिका और ब्राजील समेत अन्य कई देशों के फेसबुक यूजर्स के प्राइवेट मैसेज में भी सेंध लगी है। पिछले महीने हैकर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के तीन करोड़ यूजर्स का निजी डेटा चुरा लिया था।

ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर का डेटा भी चोरी

ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर का डेटा भी चोरी

हैकर्स ने ना सिर्फ करोड़ों फेसबुक यूजर्स के डेटा को चुराया है, बल्कि इसे सिर्फ 10 सेंट (6.50 रुपए) में बेचा भी जा रहा है। बीबीसी की इस रिपोर्ट के बाद साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने जांच करते हुए बताया कि डिजिटल शैडो हैकर्स के पास 1,76,000 यूजर्स के ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर का डेटा भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 81,000 से ज्यादा प्राइवेट मैसेज को ऑनलाइन पब्लिश कर दिए गए हैं। बीबीसी रूस ने हैकर्स के शिकार हुए फेसबुक यूजर्स से जब पूछा तो उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि उनके डेटा चोरी हुए हैं। हैकर्स ने कई मैसेज पब्लिक कर दिए हैं, जिसमें दो लोगों के बीच की चैट से लेकर तस्वीरें तक शामिल हैं।

किसे दोषी ठहराया जाए?

किसे दोषी ठहराया जाए?

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हो सकता है कि पर्सनल शोपिंग असिस्टेंट, बुकमार्किंग एप्लिकेशन और यहां तक ​​कि मिनी-पजल गेम से लेकर क्रोम, ओपेरा और फायरफॉक्स जैसी थर्ड पार्टियों के हाथों ये डेटा लगे हैं। वहीं, फेसबुक की मानें तो इस प्रकार के एक्सटेंशन जो गुपचुप तरीके से यूजर्स की एक्टिविटी पर पूरा ध्यान लगा रहे थे और फिर उनकी प्राइवेट बातचीत को हैक कर हैकर्स तक पहुंचा दी।

फेसबुक ने हैकिंग से किया इनकार

फेसबुक ने हैकिंग से किया इनकार

हालांकि, फेसबुक ने डेटा हैकिंग को नकारा है। फेसबुक ने कहा कि किसी भी सिक्योरिटी के साथ समझौता नहीं किया गया है। फेसबुक के मुताबिक, डेटा शायद खराब ब्राउजर एक्सटेंशन के माध्यम से प्राप्त किया गया था। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब फेसबुक डेटा पर हैकर्स ने धावा बोला है। इस साल मई में फेसबुक पर आरोप लगा था कि कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी ने
ग्लोबल साइंस रिसर्च से डाटा प्राप्त किया, जो फेसबुक यूजर्स के डेटा चोरी किए गए थे। इसके बाद पिछले महीने हैकर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के तीन करोड़ यूजर्स का निजी डाटा चुरा लिया थे। गौरतलब है कि अब तक फेसबुक ने डेटा चोरी से जोड़ी सभी रिपोर्ट को स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें: व्हाट्सऐप हैक कर ब्लैकमेलिंग, निजी फोटो और वीडियो होने वाले सुसर के पास भेजने की धमकी

Comments
English summary
Facebook hack: Private messages from 81,000 accounts published online
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X