क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेटा लीक मामला में फेसबुक ने फुलपेज विज्ञापन देकर मांगी माफी

मार्क जुकरबर्ग द्वारा दिए गए सार्वजनिक बयान पर ही यह विज्ञापन है। यूरोप और अमेरिका में जांच के बाद गिरते शेयर के बाद उन्होंने यह बयान दिया था।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। डेटा प्राइवेसी स्कैंडल मामले में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने मांफी मांगी है। ब्रिटेन के सभी राष्ट्रीय समाचार पत्रों में उनका एक फुल पेज पर विज्ञापन के जरिए माफीनामा लिखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर आपकी जानकारियों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है। अगर हम ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं तो हम इस लायक नहीं है। ये विज्ञापन पिछले हफ्ते मार्क जुकरबर्ग द्वारा दिए गए सार्वजनिक बयान पर ही आधारित है। यूरोप और अमेरिका में जांच और फेसबुक की गिरती शेयर कीमतों के बाद जुकरबर्ग ने ये बयान दिया था। जुकरबर्ग ने दोहराया कि फेसबुक ने नियमों में बदलाव किया है जिससे आगे ऐसा कोई डेटा उल्लंघन नहीं हो सकता।

2014 में हुआ था लाखों लोगों का डेटा लीक

2014 में हुआ था लाखों लोगों का डेटा लीक

फेसबुक प्रमुख ने बताया कि एक यूनिवर्सिटी रिसर्चर द्वारा एक क्विज बनाई गई, जिससे वर्ष 2014 में लाखों लोगों का फेसबुक डाटा लीक हुआ था। यह लोगों भरोसा तोड़ने जैसे है। हमें खेद है कि हम उस वक्त ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। अब फेसबुक यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा हैं कि आगे ऐसा कुछ भी न हो।

सभी ऐप की हो रही है जांच

सभी ऐप की हो रही है जांच

मार्क जुकरबर्ग द्वारा दिए गए सार्वजनिक बयान पर ही यह विज्ञापन है। यूरोप और अमेरिका में जांच के बाद गिरते शेयर के बाद उन्होंने यह बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अब फेसबुक के नियमों में बदलाव किया है, जिससे आगे से ऐसा कोई डेटा उल्लंघन नहीं होगा। मार्क ने कहा कि हम हर ऐप की जांच कर रहे हैं। जो ज्यादा डेटा एस्सिस करता है उसे तुरंत बैन किया जाएगा। जो भी इससे प्रभावित होगा, उसे तत्काल सूचित किया जाएगा।

कैंब्रिज एनालिटिका पर डेटा लीक करने के आरोप हैं

कैंब्रिज एनालिटिका पर डेटा लीक करने के आरोप हैं

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2016 में हुए अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अभियान में काम करने वाली फर्म कैंब्रिज एनालिटिका पर डेटा लीक के आरोप हैं। इस विज्ञापन में उसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। डेटा उल्लंघन के लिए केवल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चर एलेक्जेंडर कोगन को दोषी माना गया है।

SSC पेपर लीक: गड़बडी को रोकने के लिए नहीं हुए एक्शन, संसदीय समिति ने दिए सुझावSSC पेपर लीक: गड़बडी को रोकने के लिए नहीं हुए एक्शन, संसदीय समिति ने दिए सुझाव

Comments
English summary
Facebook Chief Executive Mark Zuckerberg apologised to Britons on Sunday over a breach of trust
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X