क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायल के पीएम नेतन्‍याहू के बेटे ने फेसबुक पर लिखी मुसलमान विरोधी पोस्‍ट, 24 घंटे के लिए ब्‍लॉक हुआ पेज

Google Oneindia News

जेरूशलम। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू के बड़े बेटे याइर का फेसबुक पेज 24 घंटे के लिए ब्‍लॉक कर दिया था। फेसबुक ने य‍ह कदम याइरी की ओर से मुसलमान विरोधी पोस्‍ट की वजह से उठाया था। जबकि याइर ने इसे फेसबुक का तानाशाही भरा रवैया करार दिया है। याइरी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। गुरुवार को याइर की ओर से उनके फेसबुक पेज पर फिलीस्‍तीन पर खतरनाक हमले के बाद एक संदेश पोस्‍ट किया गया था। याइर ने इस पोस्‍ट के साथ ही सभी मुसलमानों को इजरायल से चले जाने को कहा था।

benjamin-netanyahu-yair.jpg

मुसलमानों को इजरायल से चले जाने को कहा

याइर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था, 'क्‍या आप जानते हैं कि कहां पर बिल्‍कुल भी हमले नहीं होते हैं? आईसलैंड और जापान में और हैरानी की बात है कि इन दोनों ही देशों में मुसलमान नहीं रहते हैं।' एक और पोस्‍ट में याइरी ने लिखा था कि सिर्फ दो ही विकल्‍पों से शांति आ सकती है या तो सारे यहूदी इजरायल से चले जाएं या फिर सभी मुसलमान इसे छोड़कर चले जाएं। याइरी ने आगे लिखा, 'मुझे दूसरा विकल्‍प पसंद है।' याइरी की यह टिप्‍पणी गुरुवार को उस समय आई थी जब वेस्‍ट बैंक बस स्‍टेशन के करीब दो सैनिकों की हत्‍या कर दी गई थी। गुरुवार को ही यहां पर उस महिला की समय से पहले डिलीवरी कराई गई थी जिसे नौ दिसंबर को गोली मारी गई थी। इस महिला की भी गुरुवार को मौत हो गई थी।

आलोचक हुए और आक्रामक

फेसबुक ने याइर नेतन्‍याहू की पोस्‍ट को डिलीट कर दिया था और मजबूर होकर याइर को ट्विटर पर आकर सोशल नेटवर्किंग साइट की आलोचना करनी पड़ी। याइर ने फेसबुक के रवैये को तानाशाही सोच का नतीजा बताया। पीएम नेतन्‍याहू के आलोचक भी लगातार उन पर हमला करते रहते हैं। उनका कहना है कि कोई भी आधिकारिक रोल न होने के बाद भी उनका बड़ा बेटा याइर पीएम के आधिकारिक निवास में रहते हैं। उन्‍हें बॉडीगार्ड और ड्राइवर समेत कई सुविधाएं भी हासिल हैं। आलोचकों का कहना है कि याइर के माता-पिता अपने 27 वर्षीय बेटे को राजनीति के लिए तैयार कर रहे हैं ताकि वह‍ आने वाले समय में पीएम की सत्‍ता संभाल सकें।

Comments
English summary
Facebook has blocked Israeli PM Netanyahu's eldest son Yair's page for 24 hours for anti Muslim post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X