क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुदरत का अनोखा करिश्‍मा, विशेषज्ञों को मिला ये दुर्लभ कछुआ, Video में देखें इसकी खासियत

Baby Turtle With Two Heads Discovered In Virginia, see its specialty in video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रकृति में आए दिन कुदरत का अनेक करिश्‍मा देखने को मिलता हैं। सदा से प्रकृति के अद्भुत और सुंदर रुप ने मानव को आकर्षित किया हैं। ऐसी ही एक कुदरत की एक दुर्लभ कृति एक नन्‍हें कछुएं में हाल ही में देखने को मिली जिसने हर किसी को आकर्षित किया और इसी कारण इसका अनोखे कछुएं का वीडियो चंद घंटे में वायरल हो गया और इसको हजारों लाइक्स मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इस कछुएं में आखिर अनोखा क्या हैं ....

लॉकडाउन में दिखा प्रकृति का अदभुत नजारा, उड़ीसा का समुद्र तट नन्‍हें कछुओं से हुआ गुलजार, देखें Videoलॉकडाउन में दिखा प्रकृति का अदभुत नजारा, उड़ीसा का समुद्र तट नन्‍हें कछुओं से हुआ गुलजार, देखें Video

ये हैं इस दुर्लभ बेबी कछुएं की खासियत

ये हैं इस दुर्लभ बेबी कछुएं की खासियत

दरअसल अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में एक दुर्ल कछएं की खोज की गई हैं। इस नन्‍हां कछुआ अन्‍य सामान्‍य कछुओं से अलग इसलिए हैं क्योंकि इस कछुएं के दो सिर हैं। जंगल में ये कछुआ एक व्‍यक्ति को मिला जिसने अब इस दुर्लभ दो सिर वाले कछुए को द वर्जीनिया लिविंग म्यूजियम को सौंप दिया गया। म्यूजियम ने इस दो सिर वाले कछुएं का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया।

म्यूजियम ने बताई इसकी खासियत

म्यूजियम ने बताई इसकी खासियत

वैज्ञानिक भाषा में किसी जीव के दो सिर होते हैं उसे पॉलीसेफली कहा जाता हैं। र्जीनिया लिविंग म्यूजियम ने फेसबुक पर इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए ये जानकारी साक्षा की। म्यूजियम ने ये भी जानकारी दी कि यह स्तनधारियों में अत्यंत दुर्लभ बात है, यह कछुए और अन्य सरीसृपों में कभी-कभी होता है। "कुछ मामलों में, कछुए दो सिर के साथ-साथ पाए जाते हैं। दूसरों में, कछुओं के शरीर के विपरीत छोरों से दो सिर हो सकते हैं।

वीडियों में दिख रहा ये अद्भुत नजारा

बता दें संग्रहालय ने पिछले शुक्रवार को "क्वारनस्ट्रीम" नामक अपनी लाइव-स्ट्रीम श्रृंखला में दो प्रमुखों के साथ कछुए को दिखाया। कछुए के फुटेज को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। जिसमें ये दोनों सिर पर बने दोनों मुंह से भोजन कर रहे हैं और धीमे-धीमे रेंगते हुआ नजर आ रहा हैं। विशेषज्ञ हर्पेटोलॉजी क्यूरेटर ट्रैविस लॉन्ग ने कहा कि दो सिर वाले कछुए को वयस्कता तक पहुंचने के लिए कई बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। अच्छी देखभाल के बावजूद दुर्लभ होने के कारण इसमें कई स्वास्थ्य बाधाएं आ सकती हैं । "कभी-कभी यह कुछ ऐसा भी नहीं होता है जो जानवर के बड़े होने तक पता लगाया जा सकता है, जैसे कि कमजोर विकसित आंतरिक अंगऔर फिर भी इसके बारे में कुछ भी करने में बहुत देर हो सकती है।

जानें क्यों सामान्‍य कछुओं से इसका जीवन हैं कठिन

जानें क्यों सामान्‍य कछुओं से इसका जीवन हैं कठिन

श्री लोंग ने यह भी कहा कि दोनों सिर के साथ चलना और तैरना जैसे सरल कार्य दो-सिर वाले कछुए के लिए खतरनाक हो सकता हैं। उदाहरण के लिए दो सिंर के साथ "पैरों का नियंत्रण करना मुश्किल होता हैं। उन्‍होंने कहा कि इस कछुएं का शरीरआधे में विभाजित प्रतीत हो रहा हैं जैसे बाएं सिर को बाएं पैरों को नियंत्रित करते प्रतीत हो रहे और दाहिने सिर को दाहिने पैरों को नियंत्रित करते हुए, देखा जा रहा हैं। "जैसा कि प्रमुख विकसित होते हैं, अगर वे यह पता नहीं लगाते हैं कि कैसे एक साथ काम करना है, तो तैराकी जितना सरल हो सकता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है।"इन बाधाओं के बावजूद, संग्रहालय का कहना है कि यह बच्चे को पूर्ण जीवन जीने का मौका देने के लिए सब कुछ करेगा।

<strong>लॉकडाउन में अचानक कैलीफोर्निया की सड़क पर आ गया बकरियों को बड़ा झुंड, वीडियों में देखें क्या हुआ फिर</strong>लॉकडाउन में अचानक कैलीफोर्निया की सड़क पर आ गया बकरियों को बड़ा झुंड, वीडियों में देखें क्या हुआ फिर

Comments
English summary
Experts found this rare turtle, see its specialty in video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X