क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मलेशिया के राजा ने अपनी रूसी पत्‍नी को तीन बार कहा- तलाक और खत्‍म कर दी शादी

Google Oneindia News

कुआलालंपुर। मलेशिया के पूर्व राजा रहे सुल्‍तान मोहम्‍मद ने अपनी रूसी पत्‍नी को ट्रिपल तलाक के जरिए डिवोर्स दे दिया है। सुल्‍तान मोहम्‍मद ने रूस की ब्‍यूटी क्‍वीन रही रिहाना ओक्‍साना गोरबाटेंको से शादी की थी और इस शादी के लिए उन्‍होंने अपना सुल्‍तान का पद भी छोड़ दिया था। मलेशिया में यह पहला मामला था जहां पर राजा को अपनी शादी की वजह से सत्‍ता छोड़नी पड़ी थी। मलेशिया में हर पांच वर्ष के बाद शाही सत्‍ता बदलती है और नए सुल्‍तान को देश का जिम्‍मा सौंपा जाता है।

मिस मॉस्‍को रहीं हैं रिहाना

मिस मॉस्‍को रहीं हैं रिहाना

रिहाना, मिस मॉस्‍को रही हैं और उनका कहना है कि उनकी शादी अभी तक सुल्‍तान मोहम्‍मद के साथ कायम है। इसके साथ ही वह लगातार सोशल मीडिया पर फोटोग्राफ पोस्‍ट कर रही हैं। सुल्‍तान ने इस वर्ष जनवरी में सत्‍ता छोड़ दी थी। सिर्फ दो वर्ष के अंदर ही उन्‍होंने राजशाही छोड़ने का ऐलान किया और मलेशिया में हंगामा मच गया था। मुसलमान आबादी वाले देश में इस तरह से राजशाही छोड़ने का यह पहला मामला था।

22 जून को दिया तलाक

22 जून को दिया तलाक

सिंगापुर स्थित सुल्‍तान के वकील कोह तिन हुआ ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में वकील ने कहा है कि सुल्‍तान ने 22 जून 2019 को रिहाना को तीन तलाक के तरीके से तलाक दे दिया है जो कि शरिया कानूनों के तहत पूरी तरह से मान्‍य है। मुसलमान समुदाय में पुरुष अक्‍सर तीन बार तलाक कह कर अपनी शादी को खत्‍म कर देते हैं। मलेशिया में स्थित एक इस्‍लामिक कोर्ट की तरफ से तलाक का सर्टिफिकेट भी इस हफ्ते जारी कर दिया गया है।

मई में दिया बच्‍चे को जन्‍म

मई में दिया बच्‍चे को जन्‍म

रिहाना, तलाक के बाद भी लगातार अपनी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करती जा रही है। रिहाना ने मई माह में सुल्‍तान के बेटे को जन्‍म दिया है। इंस्‍टाग्राम पर रिहाना ने सुल्‍तान और उनके बेटे की कए फोटो पोस्‍ट की है। सुल्‍तान के वकील ने सिंगापुर के अखबार स्‍ट्रेट टाइम्‍स को बताया है कि इस बात के कोई भी सुबूत नहीं हैं कि सुल्‍तान ही इस बच्‍चे के पिता हैं।

 जनवरी में छोड़ा था पद

जनवरी में छोड़ा था पद

जनवरी में जब सुल्‍तान ने इस्‍तीफा दिया था तो महल की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था। इस बयान में कहा गया था, 'नेशनल पैलेस इस बात की जानकारी देता है कि सुल्‍तान ने 15वें सुल्‍तान के तौर पर अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। महल की तरफ से इस्‍तीफा देने की कोई भी वजह बयान में नहीं बताई गई है। दिसंबर 2016 में 49 वर्षीय सुल्‍तान ने अपना पद संभाला था। इसके बाद उन्‍होंने नवंबर में इलाज के लिए छुट्टी ली थी।

Comments
English summary
Ex Malyasian king divorces former Russian beauty queen by triple talq.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X