क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोमबत्तियां जलाकर गर्लफ्रेंड को कर रहा था प्रपोज, तभी घर में लगी आग, सब जलकर हो गया राख

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंग्लैंड के साउथ यॉर्कशार में एक शख्स का मोमबत्तियों की रोशनी में गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का प्लान भारी पड़ गया। सैकड़ों मोमबत्तियां जलाकर इससे पहले कि वो फ्लैट में गर्लफ्रेंड को बुलाता और उसे प्रपोज करता, मोमबत्तियों से आग लग गई और सब जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात ये रही कि प्रेमी जोड़े को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Recommended Video

Honour Killing: UP में प्रेमी-प्रेमिका को कमरे में बंद कर जिंदा जलाया, दोनों की मौत | वनइंडिया हिंदी
सब सेट कर गर्लफ्रेंड को लेने गया था

सब सेट कर गर्लफ्रेंड को लेने गया था

साउथ यॉर्कशायर फायर एंड रेस्कयू ने अपने बयान में बताया है कि इस शख्स ने रोमांटिक अंदाज में गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए फ्लैट को अच्छे से सजाया। सैकड़ों मोमबत्तियां जलाईं, गुब्बारे टांगे, गीत संगीत और शैपेन का इंतजाम किया। सबकुछ सेट हो जाने के बाद वो गर्लफ्रंड को लेने गया। जिसे डिनर के लिए इनवाइट किया गया था। शख्स के फ्लैट से जाने के बाद मोमबत्तियों के चलते आग लगी और जब बुरी तरह से फैल गई तब जाकर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। जब तक आग बुझती सब जलकर राख हो गया।

लड़की ने शादी के लिए बोला हां

लड़की ने शादी के लिए बोला हां

साउथ यॉर्कशायर फायर एंड रेस्कयू ने मंगलवार को जले हुए घर की फोटो फेसबुक पर शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि इस घटना में दो बातें अच्छी हैं। एक तो किसी को चोट नहीं पहुंची और दूसरा शख्स की प्रेमिका ने शादी के लिए हां कह दी है। फायर एंड रेस्कयू की ओर से ये भी कहा गया है कि अगर आप इस तरह की कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान रखें। कम से कम इतना तो याद ही रखें कि कालीन परकभी मोमबत्ती ना जलाएं और पर्दों की भी इनसे एक उचित दूरी हो।

सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन

साउथ यॉर्कशायर फायर एंड रेस्कयू के फेसबुक पेज पर इस पूरे मामले की जानकारी दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चा है। कई लोगों ने इस मामले पर कमेंट किए हैं। कई लोग इसे प्रेमी की बेवकूफी कह रहे हैं तो कई लोग इसे एक मानवीय भूल। कई तरह से मजाकिया कमेंट भी यूजर इसको लेकर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-विस्फोट से तबाह हुए लेबनान के पास अब नहीं है खाने को अनाज, 1 महीने से भी कम का राशन बचाये भी पढ़ें-विस्फोट से तबाह हुए लेबनान के पास अब नहीं है खाने को अनाज, 1 महीने से भी कम का राशन बचा

Comments
English summary
England Man Proposes To Girlfriend With Hundreds Of Candles Burns Down Their Home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X