क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भावी पत्नी के साथ गांजा पीने वाला बैड ब्वॉय बन गया था प्राइम मिनिस्टर

By Ashok Kumar Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ब्रिटेन को सुशिक्षित, सुसंस्कृत, आधुनिक और खुशहाल देश माना जाता है। लेकिन यह कितनी शर्मनाक बात है कि इस सभ्य देश में वैसे भी प्रधानमंत्री हुए हैं जो कॉलेज के दिनों में अपनी होने वाली पत्नी के साथ गांजा पीते थे। इनकी गांजा पीने की लत ऐसी हो गयी थी एक वक्त स्कूल ने इन्हें निकालने की चेतावनी भी दी थी। इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने खुद खुलासा किया है कि कॉलेज के दिनों में वे अपनी होने वाली पत्नी समांथा के साथ गांजा पीते थे। क़ॉलेज में नशा करने वाले दोस्तों का एक ग्रुप था जिसमें सामंथा भी शामिल थीं। कैमरन के चरित्र पर पहले भी लांछन लगा है। इतना ही नहीं इंग्लैंड के मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी स्वीकर कर चुके हैं कि जब वे टीनएज में थे तब कोकीन लेते थे। 2008 में उन्होंने ये बात तब कही थी जब वे लंदन के मेयर पद का चुनाव लड़ रहे थे।

कैमरन की गांजा-भांग पार्टी

कैमरन की गांजा-भांग पार्टी

अपने संस्मरण के आधार पर डेविड कैमरन ने एक किताब लिखी है जिसका नाम है- फॉर द रिकॉर्ड। यह किताब 19 सितम्बर को बाजार में आने वाली है। इसके पहले ‘कॉल मी डेव' किताब में खुलासा किया गय़ा था कि कैमरन ड्रग लेते थे और लंदन की कामुकता वाली पार्टियों में जाया करते थे। कंजरवेटिव पार्टी के डेविड कैमरन 2010 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गये थे। 2016 में उन्होंने ब्रेक्जिट (ब्रिटेन एग्जिट, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने का प्रस्ताव) की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस किताब में कैमरन ने ये नहीं बताया है कि वे कभी कोकिन लेते थे कि नहीं। 2005 में जब कंजरवेटिव पार्टी ने कमरन को पार्टी लीडरशिप के लिए उम्मीदवार मान लिया था तब उन्होंने कहा था कि सांसद बनने के बाद उन्होंने कोकीन नहीं ली है। केमरन ने अपनी नयी किताब, फॉर द रिकॉर्ड में ऑक्सफोर्ड के उस बदनाम क्लब, बुलिंगडन क्लब के बारे में भी लिखा है। उस बदनाम क्लब का मेम्बर होने पर उन्होंने पछतावा जाहिर किया है।

कैमरन की पत्नी भी गांजा गैंग की मेम्बर

कैमरन की पत्नी भी गांजा गैंग की मेम्बर

डेविड केमरन अपनी पत्नी समांथा से पहली बार 1992 में मिले थे। समांथा कैमरन की बहन क्लेयर की स्कूलफ्रैंड थीं। फैमिली होलीडे पर ये सभी लोग एक साथ इकट्ठा हुए थे। समांथा की उम्र उस समय 21 साल थी और वे ब्रिस्टल के कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं थीं। इस मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बन गये। इस दौरान समंथा भी कैमरन के साथ गांजा पीने वाले ग्रुप में सक्रिय रहीं। कैमरन ने अपनी नयी किताब में लिखा है कि जब वे कॉलेज के थर्ड इयर में तब वे गलत संगति की वजह से हमेशा सवालों के घेरे में रहे। 1996 में डेविड कैमरन ने समांथा से शादी कर ली थी।

जब बेटी को भूल आये पब में

जब बेटी को भूल आये पब में

कैमरन और समांथा मौज-मस्ती को लेकर अक्सर विवादों में रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी कैमरन ने पद की मर्यादा का ख्याल नहीं रखा। जून 2012 में प्रधानमंत्री कैमरन अपनी पत्नी समांथा और बच्चों के साथ खाने पीने के लिए लंदन के पब में गये थे। तब समांथा की गोद में उनकी 22 महीने की बेटी फ्लोरेंस तो थी ही साथ में आठ साल की बेटी नैंसी और छह साल का बेटा आर्थर भी थे। कैमरन और समांथा खाने पीने में इतने मशगूल रहे कि वे अपनी बड़ी बेटी नैंसी को पब में छोड़ कर प्रधानमंत्री आवास, 10 डाउनिंग स्ट्रीट लौट आये। घर आने पर पता चला की नैंसी नहीं है। फिर तो पूरे सरकारी तंत्र में हंगाम मच गया। एक पीएम की सुरक्षा का सवाल था। इसको लेकर पुलिसवालों के हलक सूख गये। समांथा आनन-फानन में पब पहुंची तो देखा कि नैंसी पीएमओ के स्टाफ के साथ वहां इंतजार कर रही थी।

Comments
English summary
England former Prime Minister David Cameron admits smoking marijuana with wife Samantha Cameron.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X